भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर्स की सैलरी में कितना फर्क है

​India and Pakistan cricketers salary difference: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट जगत की दो मजबूत ताकतों में से एक मानी जाती है। दोनों ही देशों में एक साथ क्रिकेट की शुरुआत हुई थी हालांकि भारत में इसका विकास पाकिस्तान से ज्यादा जल्दी हुआ। आज बीसीसीआई सबसे अमीर बोर्ड है ऐसे में उनके खिलाड़ियों की सैलरी भी ज्यादा है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी क्रिकेटर भारत के मुकाबले बेहद कम कमाते हैं। आइए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के टॉप खिलाड़ियों की सैलरी में कितना अंतर है।


01 / 05
Share

बाबर से 12 गुना ज्यादा कमाते कोहली

​विराट कोहली और बाबर आजम अपने-अपने देशों के टॉप खिलाड़ी हैं और फेमस भी हैं। हालांकि दोनों की सैलरी में काफी अंतर है। कोहली का सालाना कांट्रेक्ट जहां 7 करोड़ रुपए का है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम केवल 43,50,000 रुपए ही कमाते हैं।​और पढ़ें

02 / 05
Share

रिजवान और रोहित की सैलरी में भी बड़ा अंतर

मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान के कांट्रेक्ट में ए प्लस ग्रेड में रखा गया है। वे हालांकि केवल 43 लाख 50 हजार रुपए ही कमाते हैं। वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा को 7 करोड़ रुपए मिलते हैं।​और पढ़ें

03 / 05
Share

विकेट के साथ-साथ कमाई में भी शाहीन से आगे बुमराह

​जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के टॉप गेंदबाज हैं। हालांकि बुमराह के विकेट शाहीन से ज्यादा हैं। विकेट के साथ-साथ बुमराह कमाई में भी आगे हैं। बुमरह 7 करोड़ रुपए कमाते हैं वहीं शाहीन केवल 43 लाख 50 हजार रुपए कमाते हैं।​और पढ़ें

04 / 05
Share

पंत और इफ्तिखार में कौन करता है ज्यादा कमाई

इफ्तिखार अहमद, जिन्हें 'चाचू' के नाम से जाना जाता है, विश्व क्रिकेट में बेहद 'खतरनाक' बल्लेबाज माने जाते हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर का पीसीबी के साथ 'श्रेणी डी' अनुबंध है, जिसका मतलब है कि वह प्रति वर्ष 26.28 लाख रुपये की अनुमानित राशि कमाते हैं। हालांकि, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत प्रति वर्ष 5 करोड़ रुपये कमाते हैं।​और पढ़ें

05 / 05
Share

फखर जमान और जडेजा की सैलरी में अंतर

​फखर जमान और रवींद्र जडेजा भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। जमान जडेजा से भी पहले से खेल रहे हैं लेकिन सैलरी के मामले में वे काफी पीछे हैं। एक तरफ जडेजा जहां पर 7 करोड़ रुपए कमाते हैं। वहीं फखर जमान ग्रेड बी में हैं और केवल 31 लाख रुपए सालाना कमाते हैं।​और पढ़ें