टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टकराएंगे उत्तर प्रदेश के दो लाल, इन शहरों से है नाता

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे बड़े मंच यानी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल (T20 World Cup 2024 Final) कई मामलों में यादगार रहेगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच ये खिताबी मुकाबला जहां लोगों को महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की याद दिलाएगा। वहीं दूसरी ओर इस मैच में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनकी जड़ें भारतीय हैं लेकिन वो आमने-सामने होंगे। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ियों की जिनकी टीमें बेशक अलग-अलग हैं लेकिन ताल्लुक दोनों का उत्तर प्रदेश से है। कौन हैं यूपी के दो लाल, आइए उनके बारे में जान लेते हैं।

01 / 05
Share

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप फाइनल

अब तक हम भारत और दक्षिण अफ्रीका की तमाम द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज देखते आए हैं जिन्हें गांधी-मंडेला सीरीज के नाम से खेला जाता है। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि इन दो देशों की टीमें किसी वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने आई हैं। दोनों ही टीमों ने अपराजित रहते हुए टी20 विश्व कप 2024 फाइनल में जगह बनाई। भारत ने लगातार 7 मैच जीतते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने लगातार 8 मुकाबलों में विजयी रहते हुए खिताबी मुकाबले में पहली बार जगह हासिल की।

02 / 05
Share

यूपी के दो धुरंधर आमने-सामने

इस फाइनल मैच में दो ऐसे खिलाड़ी आमने-सामने होंगे जो एक ही कला में माहिर हैं और दोनों की जड़ें उत्तर प्रदेश की हैं। ये खिलाड़ी हैं टीम इंडिया के कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के केशव महाराज (Keshav Maharaj)। दोनों ही अपनी-अपनी टीम के स्टार स्पिनर हैं।

03 / 05
Share

कानपुर के कुलदीप

यूपी के सबसे बड़े शहरों में शुमार कानपुर का कोई खिलाड़ी पहली बार किसी टी20 विश्व कप फाइनल में खेलता नजर आएगा। कुलदीप यादव का जन्म 14 दिसंबर 1994 को कानपुर में हुआ था। लंबे समय बाद शहर के किसी क्रिकेटर ने राष्ट्रीय टीम में इतनी मजबूती से जगह पक्की की है। वो चाइनामैन स्पिनर हैं जो अपने आप में एक दिलचस्प कला है। इसी के दम पर उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने तक 4 मैचों में 10 विकेट चटका दिए।

04 / 05
Share

सुल्तानपुर के केशव

दक्षिण अफ्रीकी टीम में भी उत्तर प्रदेश का एक खिलाड़ी हुंकार भर रहा है और वो हैं केशव आत्मानंद महाराज। इस 34 साल के स्पिनर का जन्म तो दक्षिण अफ्रीका के डरबन में हुआ था लेकिन परिवार का ताल्लुक और जड़ें उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से जुड़ी हैं। उनके पूर्वजों को ब्रिटिश सरकार द्वारा 1874 में मजदूरी करने दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया था।

05 / 05
Share

राम भक्त हैं केशव महाराज

दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज की भारतीय संस्कृति और भगवान राम में अटूट आस्था है। वो हाल में अयोध्या में तैयार हुए भव्य राम मंदिर में भी दर्शन के लिए आए थे। केशव महाराज के नाम टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक भी दर्ज है और वो 1960 के बाद पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बने थे जिन्होंने ये कमाल किया।