ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद किससे, कब और कहां भिड़ेगी टीम इंडिया,जानिए पूरा शेड्यूल

England tour of India 2025 Schedule, Venue, Team: भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच का फैसला मैच के तीसरे दिन यानी रविवार को हो जाएगा। सीरीज किसके नाम रहेगी और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी किसके नाम रहेगी ये रविवार को पता चलेगा। ऐसे में प्रशंसकों के मन में सवाल है कि रोमांचक सीरीज के समापन के बाद भारतीय टीम की कहां और किससे भिड़ंत होगी?

01 / 07
Share

इंग्लैंड से घरेलू सरजमीं पर होगी भिड़ंत

भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड से व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड से भिड़ंत होगी। इंग्लैंड भारत के खिलाफ पांच मैच की टी20 और इतने ही मैच की वनडे सीरीज खेलेगी।

02 / 07
Share

टी20 सीरीज के साथ होगा दौरे का आगाज

इंग्लैंड के भारत दौरे का आगाज टी20 सीरीज के साथ होगा। सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता, दूसरा 25 जनवरी को चेन्नई, तीसरा 28 जनवरी को राजकोट, चौथा 31 जनवरी को पुणे और पांचवां मुकाबला मुंबई में 2 फरवरी को खेला जाएगा।

03 / 07
Share

टी20 के बाद होगी तीन मैच की वनडे सीरीज

भारतीय टीम पांच मैच की टी20 सीरीज के बाद तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगा। पहला वनडे नागपुर में 6 फरवरी, दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक और तीसरा 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

04 / 07
Share

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी सीरीज

पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के पास तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए तैयारी का एकमात्र मौका है। इसके बाद भारतीय टीम दुबई रवाना होगी जहां उसे चैंपिंयस ट्रॉफी के अपने मुकाबले खेलने हैं।

05 / 07
Share

इंग्लैंड कर चुकी है टीम का ऐलान

इंग्लैंड ने जोस बटलर की कप्तानी में भारत दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान काफी पहले कर दिया है। टीम इंडिया का ऐलान अभी नहीं हुआ है।

06 / 07
Share

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक,ब्राइडन कार्स,बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

07 / 07
Share

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान),रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर,गस एटकिंसन, जैकब बेथेल,हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट जेमी ओवरटन, जैमी स्मिथ,लियाम लिविंगस्टोन,आदिल राशिद,साकिब महमूद, फिल साल्ट,मार्क वुड।