ड्रॉ हुआ मेलबर्न टेस्ट तो कैसे WTC FINAL में पहुंचेगी टीम इंडिया

Team India WTC Final Scenario: साउथ अफ्रीका के WTC फाइनल में पहुंचने के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर अब टीम इंडिया कैसे टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। अगर मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ हो गया तो समीकरण क्या होगा। आइए इन सवालों के जवाब तलाशते हैं।

01 / 05
Share

WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका

पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने WTC 2023-25 के फाइनल में जगह बना ली। जीत के लिए 148 रन का पीछा करते हुए उसने 2 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

02 / 05
Share

चौथी टीम बनी साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका WTC फाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम यह कारनामा कर चुकी है। न्यूजीलैंड ने पहला तो ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीता था।

03 / 05
Share

टीम इंडिया का क्या होगा

अब दूसरी फाइनलिस्ट टीम बनने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया में रेस जारी है। प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल दूसरे नंबर पर और भारत तीसरे नंबर पर है, लेकिन अब भी दूसरी टीम तय नहीं हुई है।

04 / 05
Share

ड्रॉ हुआ मेलबर्न टेस्ट तो.

अगर मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ होता है तो टीम इंडिया को हर हाल में 5वां टेस्ट जोकि सिडनी में होना है जीतना होगा। साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया दोनों टेस्ट जीत न पाए।

05 / 05
Share

सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुआ तो.

यदि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म होता है तो भी टीम इंडिया WTC फाइनल में पहुंच सकती है, लेकिन उसके लिए श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 1-0 से जीतना होगा जो टेढ़ी खीर है।

लेटेस्ट फोटोज़

Fashion Fight: आलिया की पुरानी साड़ी पहन खूब लटके-झटके मार रहीं रश्मिका, पति के बाद लाखों की साड़ी भी चुराई? देखें दोनों भाभियों में से कौन लगा बेस्ट

​प्रियंका चोपड़ा ने भरी ठंड में पहनी बिकीनी, सुमुन्द्र किनारे पति के साथ रेत में खेलते हुए मनाया नए साल का जश्न​

नहीं मिल रही नौकरी! ग्रेजुएशन के बाद करें ये 5 डिप्लोमा कोर्स, मिलेगा लाखों का पैकेज

Anupamaa: राजन शाही ने इन सितारों को दूध से मक्खी की तरह निकाला बाहर, अब रुपाली गांगुली का खत्म करेंगे किस्सा

​आज पाई पाई के मोहताज हुए विनोद कांबली पर कभी मरती थीं ये हसीनाएं, होटल रिसेप्शनिस्ट थीं पहली पत्नी तो विदेशी मॉडल ने चुराई थीं क्रिकेटर की नींदे​