खूबसूरत खिलाड़ी ज्वाला दूसरी शादी के बाद खुश, ये एक्टर है नया जीवनसाथी

भारत की बैडमिंटन स्टार्स की जब भी बात होगी तो उसमें ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) का नाम जरूर आता रहेगा। करियर में 14 बार राष्ट्रीय चैंपियन और देश-विदेश में ना जाने कितने पदक जीतने वाली इस खिलाड़ी ने अपने खेल के साथ-साथ खूबसूरती से भी सुर्खियां बटोरीं। वहीं उनकी पहली शादी भी एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी से हुई जो ना चल सकी। बीच में कुछ विवाद भी हुए। लेकिन अब ज्वाला दूसरी शादी कर चुकी हैं और उनके पति एक जाने-माने अभिनेता हैं। ज्वाला खुद भी फिल्मों में कैमियो दे चुकी हैं। कुल मिलाकर अब भारत की ये खूबसूरत बैडमिंटन स्टार दूसरी शादी के बाद बेहद खुश नजर आती हैं। यहां आपको बताते हैं उनका सफर और उनके कौन हैं उनके दूसरे पति।

01 / 05
Share

कौन हैं ज्वाला गुट्टा?

महाराष्ट्र के वर्धा में जन्म और फिर हैदराबाद को अपना घर बनाने वाली 40 वर्षीय बैडमिंटन क्वीन ज्वाला गुट्टा ने अपने खेल करियर में डबल्स व मिक्स्ड डबल्स में 316 मैच खेले, जो किसी भी भारतीय द्वारा सर्वाधिक हैं। विश्व रैंकिंग में नंबर.6 भी रहीं। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक सहित दुनिया भर में तमाम अन्य चैंपियनशिप में मेडल जीते। उनको भारत के प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

02 / 05
Share

चेतन आनंद से शादी और तलाक

बैडमिंटन करियर के दौरान भारत के अन्य स्टार खिलाड़ी चेतन आनंद से मुलाकात हुई। दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने जुलाई 2005 में शादी कर ली। लेकिन ये रिश्ता छह साल ही चल सका और दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया।

03 / 05
Share

पूर्व क्रिकेटर अजहर से रिश्ते की अफवाह

कुछ समय बाद खबरें आईं कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और ज्वाला डेट कर रहे हैं। कह गया कि अजहर की पत्नी संगीता बिजलानी ने 2010 में जब अजहर को तलाक दे दिया तब उसकी वजह ज्वाला ही थीं। हालांकि बाद में ज्वाला और अजहर, दोनों ने इसे अफवाहें बताया और मामला खत्म हो गया।

04 / 05
Share

मिला नया जीवनसाथी

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद ज्वाला गुट्टा को नया जीवनसाथी मिल गया। जाने-माने तमिल फिल्म अभिनेता विष्णु विशाल के साथ उनकी डेटिंग की खबरें चलने लगी थीं और 2020 में ज्वाला के जन्मदिन पर दोनों ने सगाई की और एक साल बाद अप्रैल 2021 में दोनों ने हैदराबाद में शादी कर ली।

05 / 05
Share

खुश हैं ज्वाला और विष्णु

ज्वाला और विष्णु, दोनों की ये दूसरी शादी है। विष्णु की पहली शादी 8 साल चली थी। लेकिन अब ज्वाला के साथ वो खुश नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरें गवाह हैं कि दोनों एक साथ खुलकर जिंदगी जी रहे हैं।