भारतीय बल्लेबाज ऋचा घोष ने रचा इतिहास, T20 में बना डाला नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Richa Ghosh World Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेले गए तीसरे टी20 मैच में जोरदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान कैरेबियाई टीम को करारी शिकस्त दी और साथ ही इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है। तीसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की तरफ से एक खिलाड़ी ने ऐतिहासिक बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम की गेंदबाजों को बेहाल कर दिया और साथ ही नया टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला। ये रिकॉर्ड बनाया है भारतीय महिला टी20 टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने। इस बल्लेबाज ने क्या कमाल करके दिखाया यहां आपको बताते हैं।

गजब की रिकॉर्ड बल्लेबाजी
भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे व फाइनल टी20 मैच में भारत ने जीत के साथ ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने अपनी पारी से नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। यहां जानेंगे इस रिकॉर्ड के बारे में सब कुछ।

भारत-वेस्टइंडीज महिला टी20 सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज की महिला टी20 टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली गई। इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में एक-एक मैच दोनों टीमों ने अपने नाम किया और सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दी। अब बारी थी तीसरे व निर्णायक मुकाबले की जिससे चैम्पियन तय होता।

तीसरे टी20 में भारत का बल्ला गरजा
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तीसरा व फाइनल टी20 खेला गया जिसमें भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और कुल 4 विकेट खोकर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। कप्तान स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेली, लेकिन असल स्टार बनीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष।

ऋचा घोष ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी
भारतीय महिला टी20 टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं और सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़कर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। घोष ने 21 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल रहे।

इन 3 खिलाड़ियों के नाम है रिकॉर्ड
महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तीन खिलाड़ियों के नाम 18 गेंदों में सबसे तेज पचासे का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ये हैं न्यूजीलैंड की सोफी डेवीन, ऑस्ट्रेलिया की फोबे लिचफील्ड और अब भारत की तरफ से पहला नाम ऋचा घोष का दर्ज हो गया है।

ऋचा वनडे में भी बना चुकी हैं रिकॉर्ड
आपको बता दें कि ऋचा घोष महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी सबसे तेज अर्धशतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने 2022 में क्वींसटाउन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 गेंदों में पचासा लगाकर वो रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

भारत ने 2-1 से सीरीज जीती
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने 49 रनों से जीत हासिल की थी। फिर दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट से जीती। सीरीज बराबर होने के बाद तीसरे टी20 में भारतीय महिला टीम ने 60 रन से जीत के साथ ट्रॉफी जीत ली। अब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी।

अनुपमा में साइड कर दिए गए ये किरदार, बेहतरीन एक्टिंग के बावजूद भी नहीं मिल रहे ढंग के डायलॉग

सावधान टीम इंडिया, जो रूट ने तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड

दुनिया की टॉप 10 ताकतवर नेवी, किस नंबर पर भारत-पाकिस्तान की नौसेना

इन 9 देशों की करेंसी अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा ताकतवर, भारतीय रुपया में कितना दम

जून तक TV से साफ हो सकता है इन 7 शोज का पत्ता, TRP के चक्कर में मेकर्स को लगेगा करोड़ों का चूना

पीला पंजा जमींदोज करेगा दिल्ली की एक और अवैध कॉलोनी, 15 दिन में घर खाली करने का मिला नोटिस

कैंसर की रोकथाम और उपचार में कारगर हो सकती हैं एंटीडिप्रेसेंट दवाएं, नई स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

कल का मौसम 24 May 2025: वीकेंड पर मूसलाधार बारिश की रहेगी मार, आंधी-तूफान से सावधान; मौसम विभाग ने दी चेतावनी

रोहित-विराट के बिना आसान नहीं होगा इंग्लैंड दौरा, रिटायरमेंट पर कोच गंभीर का पहला रिएक्शन

8,000 से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ नया 5G फोन, 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 13MP कैमरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited