भारतीय बल्लेबाज ऋचा घोष ने रचा इतिहास, T20 में बना डाला नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Richa Ghosh World Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेले गए तीसरे टी20 मैच में जोरदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान कैरेबियाई टीम को करारी शिकस्त दी और साथ ही इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है। तीसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की तरफ से एक खिलाड़ी ने ऐतिहासिक बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम की गेंदबाजों को बेहाल कर दिया और साथ ही नया टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला। ये रिकॉर्ड बनाया है भारतीय महिला टी20 टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने। इस बल्लेबाज ने क्या कमाल करके दिखाया यहां आपको बताते हैं।

01 / 07
Share

गजब की रिकॉर्ड बल्लेबाजी

भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे व फाइनल टी20 मैच में भारत ने जीत के साथ ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने अपनी पारी से नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। यहां जानेंगे इस रिकॉर्ड के बारे में सब कुछ।

02 / 07
Share

भारत-वेस्टइंडीज महिला टी20 सीरीज

भारत और वेस्टइंडीज की महिला टी20 टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली गई। इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में एक-एक मैच दोनों टीमों ने अपने नाम किया और सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दी। अब बारी थी तीसरे व निर्णायक मुकाबले की जिससे चैम्पियन तय होता।

03 / 07
Share

तीसरे टी20 में भारत का बल्ला गरजा

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तीसरा व फाइनल टी20 खेला गया जिसमें भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और कुल 4 विकेट खोकर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। कप्तान स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेली, लेकिन असल स्टार बनीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष।

04 / 07
Share

ऋचा घोष ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी

भारतीय महिला टी20 टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं और सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़कर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। घोष ने 21 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल रहे।

05 / 07
Share

RichaGhosh5

06 / 07
Share

RichaGhosh6

07 / 07
Share

RichaGhosh7