बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन्हें मिला मौका
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने रविवार रात टीम का ऐलान कर दिया। टीम इंडिया में एक खिलाड़ी को पहली बार मौका मिला है। देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं श्रेयस अय्यर और इशान किशन को मौका नहीं मिला है। जानिए पहले टेस्ट के लिए कैसी है भारतीय टेस्ट टीम?
ऐसा है टीम का टॉप ऑर्डर
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल को शामिल किया गया है। रोहित और यशस्वी पारी का आगाज करेंगे। वहीं शुभमन गिल तीसरे नंबर पर मोर्चा संभालेंगे।
ऐसा है टीम का मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान जैसे बल्लेबाजों को जगह दी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार की छुट्टी हो गई है।
पंत की वापसी, जुरेल भी टीम में शामिल
ऋषभ पंत 21 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। वहीं ध्रुव जुरेल रिजर्व विकेटकीपर के रूप में टीम में जगह बना पाने में सफल रहे हैं।
ऐसा है टीम का स्पिन आक्रमण
रविचंद्रन अश्विन की अगुआई वाले स्पिन आक्रमण में अश्विन के अलाव रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव भी टीम में शामिल किए गए हैं।
बुमराह की हुई वापसी, यश दयाल को मिला मौका
टी20 विश्व कप 2024 के बाद आराम कर रहे जसप्रीत बुमराह की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। बुमराह का साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज, आकाशदीप हैं। बांए हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
19 सितंबर से खेला जाएगा पहला टेस्ट
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited