4331 दिन बाद लगा टीम इंडिया के दामन पर बदनुमा दाग

Indian Cricket team Test Series win Streak Ends: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में 2-0 के अंतर से जीत के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के शुरुआती दो मैचों में हार के बाद 0-2 के अंतर से सीरीज भी गंवा दी। इसके साथ ही भारतीय टीम का घरेलू सरजमीं पर 12 साल से चल रहा विजय रथ थम गया। साल 2012 में एलेस्टर कुक की कप्तानी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। उसके बाद ये कारनामा टॉम लैथम की कप्तानी वाली कीवी टीम ने कर दिखाया है।

01 / 05
Share

12 साल बाद घर पर गंवाई सीरीज

भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर 12 साल लंबे अंतराल के बाद टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम इंडिया को उसकी मांद पर पटखनी देने का कारनामा इंग्लैंड ने साल 2012 में एलेस्टर कुक की कप्तानी में किया था। उस सीरीज में इंग्लैंड ने 4 टेस्ट की सीरीज 2-1 के अंतर से अपने नाम की थी।

02 / 05
Share

रोहित के दामन पर लगा दाग

भारतीय टीम की घरेलू धरती पर चल रहा जीत का 4331 दिन लंबा सुहाना सफर थम गया और रोहित शर्मा की कप्तानी करियर पर टेस्ट सीरीज में हार का बदनुमा दाग लग गया। पिछली बार जब टीम इंडिया ने सीरीज गंवाई थी तब टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी।

03 / 05
Share

18 सीरीज जीत के बाद मिली हार

भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज में जीत के बाद हार का मुंह देखना पड़ा है। भारतीय टीम ने साल 2012-13 में घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीत का सिलसिला एमएस धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 के अंतर से जीत के साथ शुरू हुआ था।

04 / 05
Share

पिछले 12 साल में ऐसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन

भारतीय टीम ने पिछली 18 घरेलू सीरीज जीत के दौरान 53 टेस्ट खेले जिसमें से 42 में उसे जीत मिल जबकि 4 टेस्ट उसने गंवाए और 7 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा था।

05 / 05
Share

विराट की कप्तानी में रहे अजेय

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने घरेलू सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई। विराट अपने कप्तानी करियर में घर पर अजेय रहे। अफगानिस्तान के खिलाफ एक सीरीज में कमान अजिंक्य रहाणे ने भी संभाली थी इस लिहाज से वो भी घर पर अजेय रहे।