खराब समय में किसी ने मदद नहीं की, छलका टीम इंडिया के बल्लेबाज का दर्द
Shreyas Iyer Revelation: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। ग्रुप स्टेज में अपने सभी मुकाबले जीतकर उसने ग्रुप-ए की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस दौरान टीम इंडिया की तरफ से कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने तीनों मैचों में अलग-अलग तरह से अपनी भूमिका निभाई। इन सबके बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने बेहतरीन प्रदर्शन तो किया है लेकिन उसको वैसे सुर्खियां और तारीफें नहीं मिल रही हैं जिसका वो हकदार है। वैसे कुछ समय पहले भी उनके साथ बीसीसीआई और परिस्थितियों ने कुछ ऐसा किया जिससे उबरते हुए वो मैदान पर मजबूती से वापस लौटे हैं। एक खास इंटरव्यू के दौरान अय्यर ने अपना सारा दर्द बाहर रखते हुए वो खुलासे किए हैं जो अब तक उनके मुंह से किसी ने नहीं सुने थे।

श्रेयस अय्यर का खुलासा
टीम इंडिया के लाजवाब मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर राष्ट्रीय टीम के लिए हर अगले मौके पर 100 प्रतिशत देने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वो एक ऐसे खराब समय से निकलकर आए हैं जिसका अब तक उन्होंने खुलकर जिक्र नहीं किया था। आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है, यहां सब कुछ आपको बताते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में जीत रहा है दिल
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में जो तीन मैच ग्रुप स्टेज में जीते हैं, उनमें से सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर आउट हुए थे। उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 56 रनों की अहम पारी और विराट के साथ साझेदारी। फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जब सबका बल्ला शांत दिखा, तब उन्होंने 79 रनों की पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया।

उससे पहले भी चमक रहे थे अय्यर
चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले जब श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने उतरे थे, तब वहां भी तीनों मैचों में उनका बल्ला चमका था। अय्यर ने उस सीरीज के पहले वनडे में 59 रन, दूसरे वनडे में 44 रन और तीसरे वनडे में 78 रनों की पारियां खेली थीं। उन्होंने दुनिया को जवाब दे दिया है कि वनडे टीम में नंबर.4 पर उनसे बेहतर अब कोई नहीं है। इससे पहले भारत को नंबर.4 पर कोई मजबूत बल्लेबाज ढूंढने में तकरीबन 10 साल लग गए थे।

कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट और टीम से बाहर किया
कुछ ही समय पहले की बात है जब श्रेयस अय्यर ने शारीरिक समस्या का हवाला देते हुए रणजी ट्रॉफी खेलने से मना किया था, जिस पर BCCI ने बेहद सख्त कदम उठाते हुए उनको अपनी कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था। यही नहीं, उसके बाद उनको भारतीय टेस्ट और टी20 टीम से भी बाहर किया गया और तकरीबन एक साल तक वो राष्ट्रीय टीम से बाहर ही रखे गए।

अब दिल खोलकर बोले श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर को दिए एक खास इंटरव्यू में पिछले कुछ समय के दर्द को बयां किया है। उन्होंने कहा- इस समय ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, कि कैसे खुद जिम्मेदारी लेनी होगी, किसी पर निर्भर नहीं रह सकते। ये आपकी आपसे लड़ाई है।

कोई मदद करने नहीं आने वाला
अय्यर ने आगे कहा- कठिन समय में कोई आपकी मदद के लिए नहीं आता। सिर्फ कुछ ही करीबी लोग होते हैं जो साथ रहते हैं। मैं बस खुद पर भरोसा कर रहा हूं, हर स्थिति में बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरने का प्रयास कर रहा हूं।

इस रवैये ने सबसे ज्यादा मदद की
श्रेयस अय्यर ने कहा- मैंने हमेशा कहा है कि जो तकनीक मैंने सीखी है, उसी ने मुझे पिछले डेढ़ साल में मेरी मदद की है। इसके अलावा वर्तमान में रहते हुए जीना सीखा है और जो कुछ पहले हुआ उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना है।

वनडे क्रिकेट में बनाया है नया रिकॉर्ड
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने हाल में वनडे क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया है। वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं जिसने वनडे क्रिकेट में नंबर.4 पर बल्लेबाजी करते हुए 50 से ऊपर औसत और 100 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 1000 रन पूरे किए हैं। इसके अलावा वो इतिहास में एकमात्र बल्लेबाज हैं जिसने वनडे वर्ल्ड कप में नंबर.4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए भी 500 से ज्यादा रन बनाए।

कद्दू या सूरजमुखी, गर्मी में कौन से बीज देंगे ज्यादा फायदा, किसे खाने से मिलेगी फौलादी ताकत

ब्रेस्ट साइज कम करने में असरदार हैं ये 4 योगासन, महीने भर में बदलता दिखेगा स्तनों का आकार

7 ज्योतिर्लिंग के करें दर्शन, 31 मई को धनबाद से खुलेगी ट्रेन, ना के बराबर होगा खर्चा

वैभव को मिला राहुल द्रविड़ से आशीर्वाद और खास गुरुमंत्र

प्लेऑफ में पहुंचकर भी टेंशन में MI, कहीं IPL में दोबारा नहीं हो जाए ऐसा

बांग्लादेश को भारत का कड़ा संदेश, कहा-2300 अवैध घुसपैठियों की नागरिकता सत्यापित करे ढाका

जाह्नवी कपूर को ट्रोलर्स ने कहा था 'प्लास्टिक', एक्ट्रेस ने करारा जवाब देते हुए कहा-"किसे परवाह है..."

Apara Ekadashi Vrat Katha: श्रीहरि को करना है प्रसन्न तो पढ़ें अपरा एकादशी की व्रत कथा, हर काम में मिलेगी सफलता

23 May ka Panchang: आज कब तक रहेगी एकादशी तिथि, कितनी देर का होगा शुभ मुहूर्त, कब लगेगा राहु काल

Aaj ka Rashifal (23-May-2025): विष्णु जी का व्रत किस राशि के लिए लाएगा अच्छे दिन, दोनों हाथों में होंगे लड्डू, पढ़ें सभी राशियों से जुड़ी खबरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited