टीम इंडिया हैदराबाद में आतिशी बल्लेबाजी के दम पर बनाए 7 खास रिकॉर्ड

Indian Cricket teams Records against Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के हैदराबाद में खेले गए आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 297 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया को यहां तक पहुंचाने में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की भूमिका अहम रही। दोनों की आतिशी बल्लेबाजी के बल पर भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपने ही पांच रिकॉर्ड तोड़ दिए। आइए जानें कौन से हैं वो रिकॉर्ड?

01 / 07
Share

तोड़ा सात साल पुराना रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव की सेना ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट पर 297 रन का स्कोर खड़ा किया। ये भारतीय टीम का एक मैच सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में 20 ओवर में 5 विकेट पर 260 रन का स्कोर खड़ा किया था।

02 / 07
Share

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

भारतीय खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टी20आई की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का अपना रिकॉर्ड तोड़ा। भारतीय खिलाड़ियों ने शनिवार को हैदराबाद में 22 छक्के जड़े। इनमें 8 छक्के संजू सैसमन, 5 छक्के सूर्यकुमार यादव, 4-4 छक्के रियान पराग और हार्दिक पांड्या और एक छक्का रिंकू सिंह के बल्ले से निकला। इससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एक मैच में 21 छक्के श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में इंदौर में जड़े थे।

03 / 07
Share

एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री

भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने हैदराबाद में चौकों छक्कों की जमकर बारिश की। रिकॉर्ड 22 छक्कों के साथ टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 25 चौके भी जड़े। कुल मिलाकर 47 बार गेंद बाउंड्री के पार पहुंची यह भारत का एक टी20आई मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ने का नया रिकॉर्ड है।

04 / 07
Share

पॉवरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में पॉवरप्ले में 82 रन एक विकेट के नुकसान पर बनाए। भारतीय टीम का यह अंतरराष्ट्रीय टी20 में पॉवरप्ले में बनाया सबसे बड़ा स्कोर है।

05 / 07
Share

मैच में सबसे तेज 100 रन

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 7.2 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए। ये अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारतीय टीम का तीन अंकों के आंकड़े को छूने का नया रिकॉर्ड है। 51 गेंद में टीम इंडिया ने 100 रन पूरे कर लिए।

06 / 07
Share

10 ओवर में सबसे ज्यादा रन

किसी टी20 मैच के 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारत ने नया रिकॉर्ड कायम किया। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में आतिशी अंदाज में 152 रन एक विकेट के नुकसान पर जड़ दिए थे।

07 / 07
Share

मैच में सबसे तेज 200 रन

इसी मुकाबले में टीम इंडिया ने हैदराबाद में टीम इंडिया ने 100 रन तेजी से पूरे करने के बाद 200 रन भी उसी तेजी में पूरे कर लिए। 14 ओवर में भारतीय टीम ने ये आंकड़ा पार कर लिया। यानी 100 से 200 के स्कोर तक पहुंचने के लिए भारतीय टीम ने केवल 40 गेंद और खेली। कुल मिलाकर 82 गेंद में भारत ने 200 रन के आंकड़े को पार कर लिया।