दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए ऐसी है टीम इंडिया

Team India Squad for T20 Series Against South Africa: बीसीसीआई ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली चार मैच की अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है वहीं दो युवा खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है। जानिए चार मैच की टी20 सीरीज के लिए किन प्लेयर्स को मिला है मौका और किनका कटा पत्ता?

01 / 06
Share

सूर्यकुमार यादव संभालेंगे कमान

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जीतेश शर्मा और अक्षर पटेल को जगह मिली है। टीम में विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन और जीतेश शर्मा को जगह मिली है।

02 / 06
Share

व्यसाक और रमनदीप को मिला पहली बार मौका

आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले कर्नाटक के तेज गेंदबाज विजय कुमार व्यसाक और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को टीम में पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

03 / 06
Share

चोट की वजह से तीन खिलाड़ी हुए बाहर

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल तीन खिलाड़ियों तेज गेंदबाज मयंक यादव, ऑलराउंडर शिवम दुबे और रियान पराग चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अनुपलब्ध थे। वहीं ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चयन होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पा रहे हैं।

04 / 06
Share

आवेश खान और यश दयाल की वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहे दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान और बांए हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल की वापसी हुई है। दोनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, विजय कुमार व्यासक का साथ देते नजर आएंगे।

05 / 06
Share

ऐसा है स्पिन आक्रमण

भारतीय टीम के स्पिन आक्रमण में वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल शामिल हैं। युजवेंद्र चहल को चयनकर्ताओं ने एक बार फिर नज़र अंदाज कर दिया है।

06 / 06
Share

दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव(कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार व्यासक, आवेश खान और यश दयाल।