ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

Team India Best Playing XI for First Test Against Australia at Perth: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने 18 सदस्यीय भारतीय टीम के नाम का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ तीन नए चेहरों को भी जगह मिली है। सीरीज का आगाज पर्थ की तेज पिच वाले मैदान पर होगा। जहां भारतीय टीम पिछले कुछ दौरों में अपने पेस अटैक के बल पर जीत भी हासिल कर चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पर्थ में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए कैसी हो सकती है भारत की बेस्ट प्लेइंग-11?

01 / 05
Share

रोहित-जायसवाल करेंगे ओपन

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी उतरेगी। हालांकि रोहित शर्मा सीरीज के पहले दो टेस्ट में से किसी एक के लिए अनुपलब्ध रहेंगे ऐसे में उनकी गैर मौजूदगी में अभिमन्यु ईश्वरन को टेस्ट डेब्यू का मौका पर्थ में मिल सकता है।

02 / 05
Share

मध्यक्रम संभालेंगे गिल, विराट और पंत

मध्य क्रम की जिम्मेदारी नंबर तीन पर शुभमन गिल, नंबर चार पर विराट कोहली और पांचवें पायदान पर आतिशी ऋषभ पंत संभालेंगे। उनके बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी सरफराज खान को पहली बार विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा।

03 / 05
Share

नीतीश कुमार रेड्डी होंगे फास्ट बॉलिंग ऑलराउडंर

पर्थ टेस्ट में 22 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू का मौका मिल सकता है। नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलियाई पिच पर तेज गेंदबाजी का विकल्प अपनी शानदार बल्लेबाजी की क्षमता के साथ उपलब्ध कराएंगे। उनके प्रदर्शन पर टीम का संतुलन निर्भर करेगा और टीम इंडिया तीन पेसर्स और एक स्पिनर के साथ आसानी से मैदान में उतर सकती है।

04 / 05
Share

बुमराह संभालेंगे पेस अटैक

जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। रोहित की गैर मौजदगी में वो टीम की कप्तानी करते भी नजर आएंगे। पेस अटैक के कप्तान तो वो पहले से ही हैं उनका साथ देने के लिए प्लेइंग-11 में अनुभवी मोहम्मद सिराज और आकाशदीप हो सकते हैं। चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका नीतीश कुमार रेड्डी अदा करेंगे। टीम में एकलौते स्पिनर रविचंद्रन अश्विन या रवींद्र जडेजा हो सकते हैं। विदेश में बेहतर बल्लेबाजी रिकॉर्ड जडेजा को मौका दिला सकता है।

05 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा(कप्तान)/अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन/रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।