पाकिस्तान की हार के साथ टीम इंडिया ने बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Team India World Record: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे बड़े मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए चिर-प्रतिदंद्वी टीम पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए सबका दिल जीत लिया है। एक बार फिर आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत के सामने पस्त हुई है। कुलदीप यादव और शतकवीर विराट कोहली के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने दुबई में हुए इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी जगह पक्की कर ली। इस दौरान जहां भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाए, वहीं टीम इंडिया ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है।

भारतीय टीम का नया रिकॉर्ड
01 / 07

भारतीय टीम का नया रिकॉर्ड

दुबई में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच में शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है, आपको बताते हैं इस वर्ल्ड रिकॉर्ड और कई अन्य रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मैच में बने।

पाकिस्तान फिर ढेर हुआ
02 / 07

पाकिस्तान फिर ढेर हुआ

भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 45 गेंदें बाकी रहते 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने ग्रुप-ए में अपने दोनों मुकाबले जीतते हुए सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है।

कोहली और कुलदीप का कमाल
03 / 07

कोहली और कुलदीप का कमाल

टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में पाकिस्तान को पस्त करने में सबसे पहले गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर अहम योगदान दिया और पाकिस्तान 241 रन पर सिमट गई। उसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने अपना 51वां वनडे शतक (नाबाद 100 रन) लगाया और टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

भारत का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
04 / 07

भारत का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारतीय टीम अब दुनिया में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारत के आंकड़े
05 / 07

चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारत के आंकड़े

भारतीय टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में 20 मुकाबले जीतने वाली दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बन गई है। दिलचस्प बात ये है कि किसी भी अन्य टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में 14 से ज्यादा मैच नहीं जीते हैं।

लिस्ट में दूसरे नंबर पर ये टीमें
06 / 07

लिस्ट में दूसरे नंबर पर ये टीमें

चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों में जहां टीम इंडिया टॉप पर है। वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड और तीसरे स्थान पर श्रीलंकाई टीम है। दोनों टीमों ने 14-14 मैच जीते हैं।

पाकिस्तान इस नंबर पर है
07 / 07

पाकिस्तान इस नंबर पर है

सबसे ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले जीतने के मामले में पिछली बार की चैंपियन और मौजूदा मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम आठवें स्थान पर है। पाकिस्तान ने अब तक 25 चैंपियंस ट्रॉफी मैचों में 11 मैच जीते हैं और 14 मैच गंवाए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited