न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान,ये खिलाड़ी रोहित का सेनापति

Indian Cricket Team Squad for Test Series Against New Zealand: बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के नाम का ऐलान शुक्रवार (11 अक्टूबर, 2024) को कर दिया। टीम इंडिया में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में एक बदलाव किया है। बांए हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं मोहम्मद शमी की टीम में वापसी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। जानिए किन खिलाड़ियों को मिला है मौका?

01 / 07
Share

बुमराह बने टीम के उपकप्तान

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नियुक्त किया गया है। टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान को बतौर बल्लेबाज जगह मिली है।

02 / 07
Share

टीम में मिली दो विकेटकीपर को जगह

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में वापसी करते हए चेन्नई में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत टीम में जगह में बने हुए हैं। दूसरे विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल को फिर से मौका दिया गया है।

03 / 07
Share

टीम में चार स्पिनरों को मौका

ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा ,अक्षर पटेल टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालते हुए ऑलराउंडर की भूमिका भी अदा करेंगे। कुलदीप यादव टीम में स्पेशलिस्ट स्पिनर होंगे।

04 / 07
Share

ऐसा है टीम का पेस अटैक

कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया के पेस अटैक की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। उनका साथ देने के लिए टीम में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को भी मौका दिया गया है।

05 / 07
Share

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

06 / 07
Share

रिजर्व के रूप में इन प्लेयरों को मिला मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में चार तेज गेंदबाजों हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम के साथ जोड़ा गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इन खिलाड़ियों को तैयार होने और परखने में मदद मिलेगी।

07 / 07
Share

ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज बेंगलुरू में 16 अक्टूबर को होगा। इसके बाद दूसरा मैच 28 अक्टूबर से पुणे में और तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा।