भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों की बहाली पर नवाज शरीफ के बिगड़े बोल

India Pakistan Cricket: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत पाकिस्तान संबंधों को बहाल करने की पैरवी की है। भारतीय पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने एक ऐसी बात कह दी है जो भारत सरकार को नागवार गुजर सकती है। पाकिस्तान में आयोजित शंघाई कॉपरेशन ऑर्गनाइजेशन(SCO) समिट के दौरान भारतीय पत्रकारों के साथ चर्चा के दौरान नवाज शरीफ ने कहा है कि भारतीय टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान आना चाहिए।

01 / 05
Share

टीम इंडिया आना चाहती है पाकिस्तान

नवाज शरीफ ने कहा है कि भारतीय टीम अगले साल आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर आना पसंद करेगी। पूर्व पीएम ने कहा, अगर आप भारतीय टीम से पूछ तो वो कहेंगे कि वो पाकिस्तान आकर क्रिकेट खेलना चाहती है।

02 / 05
Share

टीम इंडिया आना चाहती है लेकिन..

इसके बाद नवाज शरीफ ने कहा कि जिन लोगों को ये निर्णय करना है वो ऐसा नहीं होने दे रहे हैं। अगर भारतीय टीम पाकिस्तान आती है तो यह क्रिकेट के लिए सकारात्मक कदम होगा। नवाज़ शरीफ की यही बात भारत सरकार को नागवार गुजर सकती है।

03 / 05
Share

क्या भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में भेजनी चाहिए टीम

नवाज़ शरीफ से पूछा गया कि क्या भारत को फरवरी में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम भेजनी चाहिए, तो उन्होंने कहा- आपने मेरे दिल की बात कह दी है।

04 / 05
Share

भूल जाना चाहिए पुरानी कड़वाहट

शरीफ ने आगे कहा, भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को कड़वे दौर को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए।

05 / 05
Share

पाकिस्तान दौरे के लिए भारत सरकार का अनुमति जरूरी

टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए भारत सरकार की अनुमति जरूरी है। बीसीसीआई अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था कि भारत सरकार इस बारे में फैसला करेगी।