भारत के न्यूयॉर्क स्थित महावाणिज्य दूतावास पहुंची टीम इंडिया, जमकर हुआ स्वागत सत्कार

टी20 विश्व कप 2024 में शिरकत करने गई भारतीय क्रिकेट टीम 10 जून को न्यूयॉर्क स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास पहुंची। स्वागत कार्यक्रम की मेजबानी महावाणिज्य दूतावास के प्रमुख बिनय श्रीकांत प्रधान ने की। इस कार्यक्रम में भारतीय टीम के सदस्यों के अलावा दूतावास के अधिकारियों और प्रवासी भारतीयों ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद थे।

टीम इंडिया का हुआ शानदार स्वागत
01 / 06

टीम इंडिया का हुआ शानदार स्वागत

टी20 विश्व कप 2024 में भाग ले रही भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूयॉर्क स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास में शानदार स्वागत हुआ।

बिनय श्रीकांत प्रधान ने की मेजबानी
02 / 06

बिनय श्रीकांत प्रधान ने की मेजबानी

पहली बार न्यूयॉर्क में क्रिकेट खेल रही भारतीय टीम के लिए आयोजित स्वागत कार्यक्रम की मेजबानी दूतावास के प्रमुख बिनय श्रीकांत प्रधान ने की।

कप्तान-कोच से हुए सवाल जवाब
03 / 06

कप्तान-कोच से हुए सवाल जवाब

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को कार्यक्रम में मौजूद प्रवासी भारतीयों के सवालों से दो चार होना पड़ा। जहां सभी ने टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने की कामना की।

इंदिरा नूयी के साथ विराट बैठे आए नजर
04 / 06

इंदिरा नूयी के साथ विराट बैठे आए नजर

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पेप्सिको की पूर्व चेयरमैन इंदिरा नूयी के साथ बैठे नजर आए।

खिलाड़ियों अधिकारियों को दिए गए मोमेंटो
05 / 06

खिलाड़ियों अधिकारियों को दिए गए मोमेंटो

स्वागत समारोह में शिरकत करने गए सदस्यों को दूतावास की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद थे। टीम के साथ-साथ इन्हें भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम में पहुंची पूरी भारतीय टीम
06 / 06

कार्यक्रम में पहुंची पूरी भारतीय टीम

पूरी भारतीय टीम इस स्वागत समारोह में पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में जीत के बाद शिरकत करने पहुंची। भारतीय टीम के खिलाड़ी सफेद रंग की काली स्ट्रिप वाली जर्सी में पहनकर समारोह में पहुंचे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited