बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

Indian in Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने आखिरी दौर में प्रवेश कर चुकी है। पांच मैच की सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। क्रिसमस के अगले दिन एमसीजी के मैदान पर तकरीबन एक लाख दर्शकों के सामने दोनों टीमें एक बार फिर अपना वर्चस्व साबित करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं बॉक्सिंग डे-टेस्ट में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

01 / 07
Share

बॉक्सिंग डे टेस्ट में खराब है भारत का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने अपने क्रिकेट इतिहास में अबतक कुल 22 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं। जिसमें से महज 4 में उसे जीत और 12 में हार का सामना करना पड़ा। जबकि 6 मुकाबले ड्रॉ रहे।

02 / 07
Share

साल 2010 में मिली थी पहली जीत

टीम इंडिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहली जीत साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में मिली थी। जबकि भारत ने पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट साल 1967 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता था। बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहली जीत के लिए भारत को 43 साल लंबा इंतजार करना पड़ा।

03 / 07
Share

ऑस्ट्रेलिया में किया 51 साल इंतजार

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहली जीत के लिए 51 साल लंबा इंतजार करना पड़ा। साल 2018 में टीम इंडिया को विराट कोहली की कप्तानी में जीत मिली थी।

04 / 07
Share

एमसीजी में केवल दो मैच जीता है भारत

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। भारतीय टीम को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड(एमसीजी) में खेले 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट में से 2 में जीत मिली है जबकि 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं दो मुकाबले बराबरी पर समाप्त हु्ए।

05 / 07
Share

साल 2020 में मिली थी यादगार जीत

भारतीय टीम को एमसीजी में खेले बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे यादगार जीत साल 2020 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मिली थी। रहाणे 112 रन की कप्तानी शतकीय पारी की बदौलत भारत ने 8 विकेट के अंतर से जीत दर्ज की थी।

06 / 07
Share

10 साल से एमसीजी में नहीं हारा है भारत

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट में साल 2014 के बाद से नहीं हारी है। इस मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को साल 2011 में हार मिली थी। इसके बाद साल 2014 मुकाबला ड्रॉ रहा था। साल 2018 और 2020 में टीम इंडिया एमसीजी में खेले बॉक्सिंग डे टेस्ट में विजयी रही थी। ऐसे में टीम इंडिया को जीत की हैट्रिक पूरी करने का इंतजार है।