फिटनेस टेस्ट में विराट कोहली से भी आगे निकल चुका है सहवाग का रिश्तेदार

किसी भी खेल में फिटनेस बहुत मायने रखती है और क्रिकेट में भी ऐसा ही है। भारतीय क्रिकेट के पुराने दौर में फिटनेस का इतना बोलबाला नहीं था, लेकिन समय बीतने के साथ कुछ खिलाड़ी टीम में ऐसे आते गए जिन्होंने फिटनेस के मामले में एक नया सिलसिला शुरू कर दिया। खिलाड़ी प्रेरित होते रहे और फिर आए विराट कोहली (Virat Kohli) जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में फिटनेस के स्तर को वहां पहुंचा दिया जो मिसाल बन गया। क्रिकेट में यो-यो टेस्ट एक ऐसा फिटनेस टेस्ट है जो हर खिलाड़ी को पास करना ही होता है। विराट ने इसमें सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल किए। लेकिन इसके बाद एक-एक करके दो क्रिकेटर विराट के रिकॉर्ड से आगे निकल गए। इनमें जो शीर्ष पर रहा वो पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का रिश्तेदार है।

सुपरफिट विराट कोहली
01 / 06

सुपरफिट विराट कोहली

मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम में अगर कोई खिलाड़ी फिटनेस के मामले में सबसे आगे है तो वो विराट कोहली ही हैं। अपने करियर के शुरुआत में जिस विराट कोहली को फैंस ने देखा था, आज विराट कोहली उससे बिल्कुल अलग दिखते हैं और उससे कहीं ज्यादा फिट हो चुके हैं। इसके पीछे कड़ी मेहनत और सख्त डाइट का पालन करना शामिल रहा है।और पढ़ें

विराट का फिटनेस टेस्ट स्कोर
02 / 06

विराट का फिटनेस टेस्ट स्कोर

बीसीसीआई द्वारा कराए जाने वाले यो-यो फिटनेस टेस्ट, जिसमें खिलाड़ी को कई तरह की एक्सरसाइज से गुजरते हुए 16.1 का स्कोर पार करना होता है, वहां विराट कोहली अव्वल बने थे। उन्होंने 17.2 के स्कोर के साथ रिकॉर्ड बनाया था।

पहले मनीष पांडे ने तोड़ा रिकॉर्ड
03 / 06

पहले मनीष पांडे ने तोड़ा रिकॉर्ड

सबसे पहले भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे ने विराट कोहली के फिटनेस टेस्ट स्कोर को पीछे छोड़ा। मनीष पांडे ने 2017 में 19.2 का स्कोर बनाया और वो भारत के सबसे फिट खिलाड़ी बन गए थे। हालांकि लंबे समय से मनीष पांडे टीम इंडिया से बाहर हैं।

मयंक डागर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले
04 / 06

मयंक डागर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले

मनीष पांडे के फिटनेस टेस्ट रिकॉर्ड को बनाने के एक साल बाद युवा भारतीय क्रिकेटर मयंक डागर ने कमाल कर दिखाया। उन्होंने यो-यो फिटनेस टेस्ट में 19.3 का रिकॉर्ड बनाते हुए विराट कोहली और मनीष पांडे दोनों को पीछे छोड़ दिया। आज के समय में उनका स्कोर भारत में सबसे ऊपर है।

कौन हैं मयंक डागर
05 / 06

कौन हैं मयंक डागर?

भारत के 27 वर्षीय क्रिकेटर मयंक डागर दिल्ली से हैं और आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। वो पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग के रिश्तेदार हैं। डागर की मां के कजिन भाई हैं वीरेंद्र सहवाग।

हीरो जैसा जलवा
06 / 06

हीरो जैसा जलवा

मयंक डागर काफी स्टाइलिश भी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी नजर आते हैं। वो अपनी तमाम तरह की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिसमें फोटोशूट भी शामिल होते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited