फिटनेस टेस्ट में विराट कोहली से भी आगे निकल चुका है सहवाग का रिश्तेदार

किसी भी खेल में फिटनेस बहुत मायने रखती है और क्रिकेट में भी ऐसा ही है। भारतीय क्रिकेट के पुराने दौर में फिटनेस का इतना बोलबाला नहीं था, लेकिन समय बीतने के साथ कुछ खिलाड़ी टीम में ऐसे आते गए जिन्होंने फिटनेस के मामले में एक नया सिलसिला शुरू कर दिया। खिलाड़ी प्रेरित होते रहे और फिर आए विराट कोहली (Virat Kohli) जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में फिटनेस के स्तर को वहां पहुंचा दिया जो मिसाल बन गया। क्रिकेट में यो-यो टेस्ट एक ऐसा फिटनेस टेस्ट है जो हर खिलाड़ी को पास करना ही होता है। विराट ने इसमें सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल किए। लेकिन इसके बाद एक-एक करके दो क्रिकेटर विराट के रिकॉर्ड से आगे निकल गए। इनमें जो शीर्ष पर रहा वो पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का रिश्तेदार है।

01 / 06
Share

सुपरफिट विराट कोहली

मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम में अगर कोई खिलाड़ी फिटनेस के मामले में सबसे आगे है तो वो विराट कोहली ही हैं। अपने करियर के शुरुआत में जिस विराट कोहली को फैंस ने देखा था, आज विराट कोहली उससे बिल्कुल अलग दिखते हैं और उससे कहीं ज्यादा फिट हो चुके हैं। इसके पीछे कड़ी मेहनत और सख्त डाइट का पालन करना शामिल रहा है।

02 / 06
Share

विराट का फिटनेस टेस्ट स्कोर

बीसीसीआई द्वारा कराए जाने वाले यो-यो फिटनेस टेस्ट, जिसमें खिलाड़ी को कई तरह की एक्सरसाइज से गुजरते हुए 16.1 का स्कोर पार करना होता है, वहां विराट कोहली अव्वल बने थे। उन्होंने 17.2 के स्कोर के साथ रिकॉर्ड बनाया था।

03 / 06
Share

पहले मनीष पांडे ने तोड़ा रिकॉर्ड

सबसे पहले भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे ने विराट कोहली के फिटनेस टेस्ट स्कोर को पीछे छोड़ा। मनीष पांडे ने 2017 में 19.2 का स्कोर बनाया और वो भारत के सबसे फिट खिलाड़ी बन गए थे। हालांकि लंबे समय से मनीष पांडे टीम इंडिया से बाहर हैं।

04 / 06
Share

मयंक डागर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले

मनीष पांडे के फिटनेस टेस्ट रिकॉर्ड को बनाने के एक साल बाद युवा भारतीय क्रिकेटर मयंक डागर ने कमाल कर दिखाया। उन्होंने यो-यो फिटनेस टेस्ट में 19.3 का रिकॉर्ड बनाते हुए विराट कोहली और मनीष पांडे दोनों को पीछे छोड़ दिया। आज के समय में उनका स्कोर भारत में सबसे ऊपर है।

05 / 06
Share

कौन हैं मयंक डागर?

भारत के 27 वर्षीय क्रिकेटर मयंक डागर दिल्ली से हैं और आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। वो पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग के रिश्तेदार हैं। डागर की मां के कजिन भाई हैं वीरेंद्र सहवाग।

06 / 06
Share

हीरो जैसा जलवा

मयंक डागर काफी स्टाइलिश भी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी नजर आते हैं। वो अपनी तमाम तरह की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिसमें फोटोशूट भी शामिल होते हैं।