इन भारतीय क्रिकेटर्स ने दूसरे धर्म में की शादी, एक का हो गया तलाक

​Indian cricketers with different religion wife: भारत में क्रिकेट काफी प्रसिद्ध है और देश भर में इसकी चर्चाएं हमेशा होती रहती है। देश में क्रिकेटर्स को किसी सुपरस्टार से कम नहीं माना जाता और खिलाड़ियों के लव लाइफ से लेकर शादी तक में फैंस को काफी रुची रहती है। देश में कई भारतीय क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है।


भारतीय क्रिकेटर्स के लिए आम बात
01 / 06

भारतीय क्रिकेटर्स के लिए आम बात

ज्यादातर भारतीय क्रिकेटर्स की सोच काफी मॉर्डर्न है और वे क्रिकेट के अलावा जब किसी से प्यार करते हैं तो उसमें धर्म नहीं देखते। लंबे समय से ये देखा गया है कि कई खिलाड़ियों ने धर्म की सीमा को लांघ कर शादी की हो। इस लिस्ट में पुराने के साथ-साथ नए क्रिकेटर्स भी शामिल हैं। हालांकि एक का तलाक भी हो गया है।​और पढ़ें

शिवम दुबे और अंजुम खान
02 / 06

शिवम दुबे और अंजुम खान

​भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे और उनकी पत्नी अंजुम खान की लव स्टोरी हर तरफ चर्चा का विषय रहती है। शिवम दुबे हिंदू हैं और उनकी पत्नी मुस्लिम है इसके बावजूद उनके प्यार ने धर्म की इस दीवार को तोड़ दिया दोनों ने 16 जुलाई 2021 को शादी की थी।​

युवराज सिंह और हेजल कीच
03 / 06

युवराज सिंह और हेजल कीच

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2016 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड हेज़ल कीच से शादी की थी। हेज़ल ईसाई थीं, लेकिन युवराज से शादी के बाद उन्होंने सिख धर्म अपना लिया है।​

जहीर खान और सागरिका घटके
04 / 06

जहीर खान और सागरिका घटके

​लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद जहीर ने अप्रैल 2017 में सागरिका से शादी की थी। पूर्व भारतीय गेंदबाज पहली गर्लफ्रेंड ईशा शरवानी के साथ रिश्ता टूटने के बाद से ही साहरिका के प्यार में पड़ गए थे।​

दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल
05 / 06

दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल

दिनेश कार्तिक ने अपनी दूसरी शादी स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी की। दिनेश हिंदू हैं, जबकि दीपिका ईसाई हैं, इसलिए उन्होंने दोनों धर्मों के अनुसार अपनी शादी करने का फैसला किया।​

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक
06 / 06

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 2020 में एक दूसरे से शादी की थी। हार्दिक हिंदू थे वहीं नताशा क्रिश्चियन। हालांकि इन दोनों की शादी हाल ही में टूट गई है और दोनों ने अलग रहने का फैसला किया है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited