Champions Trophy के लिए टीम इंडिया, पाकिस्तान जाएगी या नहीं हो गया फैसला

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले इस मिनी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की भागीदारी को लेकर फैसला हो गया।

01 / 05
Share

पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में साल 2025 के फरवरी में खेला जाना था। इसको लेकर सबसे बड़े सवाल का जवाब मिल गया। सवाल ये था कि क्या टीम इंडिया पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी।

02 / 05
Share

पाकिस्तान ने सुझाया था तरीका

पाकिस्तान ने भारत को बुलाए जाने के लिए कई तरह के सुझाव दिए थे। पीसीबी की तरफ से ये तक कहा गया था कि टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में रखे जाएंगे और वह चाहे तो मैच खेलकर दोबारा भारत लौट सकता है।

03 / 05
Share

टीम इंडिया के शामिल होने पर फैसला

अब टीम इंडिया के पाकिस्तान जाकर खेलने या न खेलने पर फैसला आ गया है। स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार ने साफ तौर पर टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है।

04 / 05
Share

पूर्व खिलाड़ियों ने भी उठाए थे सवाल

पहले से ये बात तय थी कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। दोनों देशों के बीच आपसी कड़वाहट के कारण यह संभव नहीं है।

05 / 05
Share

अब क्या है उपाय

भारत के मना करने के बाद अब आईसीसी के पास कई विकल्प हैं, जिनमें एक हाइब्रिड मॉडल है। एशिया कप की तरह इस बार भी इसी मॉडल को अपनाया जा सकता है। इस मॉडल के आधार पर भारत अपने सभी मैच किसी अन्य वेन्यू पर खेलेगा।