पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा टीम इंडिया को श्रीलंका से जीतने के लिए इस खिलाड़ी की तरह खेलना होगा

Indian batters need to become Suryakumar Yadav: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। मैच में भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ जमकर परेशान होते नजर आए ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने टीम को जीत का मंत्र दे दिया है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की भी जमकर तारीफ की है।


श्रीलंका के खिलाफ भारत को ऐसे मिली हार
01 / 06

श्रीलंका के खिलाफ भारत को ऐसे मिली हार

दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 240 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऐसे में भारत को जीत के लिए 241 रन बनाने थे जिसका पीछा करते हुए टीम बिखर गई और केवल 208 रन ही बना पाई। इससे पहले एक मैच टाई हो गया था। ऐसे में सीरीज में श्रीलंका ने 1-0 की बढ़त ले ली है।​

भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन ने किया परेशान
02 / 06

भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन ने किया परेशान

​भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनर्स ने जमकर परेशान किया है। पहले वनडे में वेल्लागे और असलंका ने विकेट झटके थे वहीं दूसरे मैच में तो जैफ्री की स्पिन के आगे टीम के 6 खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिए।​

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया जीत का मंत्र
03 / 06

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया जीत का मंत्र

मुश्किल में फंसी भारतीय टीम को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने जीत का मंत्र दिया है। उनके मुताबिक टीम इंडिया के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ बेबस नजर आ रहे हैं। बल्लेबाजों को सूर्यकुमार यादव की तरह स्वीप शॉट खेलने की जरूरत है।​

गौतम गंभीर से हो गई है बड़ी गलती
04 / 06

गौतम गंभीर से हो गई है बड़ी गलती

सलमान बट्ट ने एक इंटरव्यू में भारत के हेड कोच गौतम गंभीर के अप्रोच पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनके मुताबिक गंभीर काफी शार्प हैं और समझदार हैं लेकिन श्रीलंका के स्पिनर्स के खिलाफ उनसे गलती हो गई है। गंभीर को सभी खिलाड़ियों को स्वीप खेलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।​

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका में किया था कमाल
05 / 06

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका में किया था कमाल

वनडे सीरीज में जहां भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है वहीं इससे पहले श्रीलंका के ही खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी और बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था। उन्हें वहां पर कोई परेशानी नहीं हो रही थी। उन्होंने कई बेहतरीन स्वीप शॉट खेले थे।​

वापसी करने उतरेगी भारतीय टीम
06 / 06

वापसी करने उतरेगी भारतीय टीम

​भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेला जाने वाला है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम वापसी करने के इरादे से उतरने वाली है। टीम को सीरीज का बराबरी से अंत करने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited