पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा टीम इंडिया को श्रीलंका से जीतने के लिए इस खिलाड़ी की तरह खेलना होगा

Indian batters need to become Suryakumar Yadav: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। मैच में भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ जमकर परेशान होते नजर आए ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने टीम को जीत का मंत्र दे दिया है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की भी जमकर तारीफ की है।


01 / 06
Share

श्रीलंका के खिलाफ भारत को ऐसे मिली हार

दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 240 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऐसे में भारत को जीत के लिए 241 रन बनाने थे जिसका पीछा करते हुए टीम बिखर गई और केवल 208 रन ही बना पाई। इससे पहले एक मैच टाई हो गया था। ऐसे में सीरीज में श्रीलंका ने 1-0 की बढ़त ले ली है।​

02 / 06
Share

भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन ने किया परेशान

​भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनर्स ने जमकर परेशान किया है। पहले वनडे में वेल्लागे और असलंका ने विकेट झटके थे वहीं दूसरे मैच में तो जैफ्री की स्पिन के आगे टीम के 6 खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिए।​

03 / 06
Share

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया जीत का मंत्र

मुश्किल में फंसी भारतीय टीम को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने जीत का मंत्र दिया है। उनके मुताबिक टीम इंडिया के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ बेबस नजर आ रहे हैं। बल्लेबाजों को सूर्यकुमार यादव की तरह स्वीप शॉट खेलने की जरूरत है।​

04 / 06
Share

गौतम गंभीर से हो गई है बड़ी गलती

सलमान बट्ट ने एक इंटरव्यू में भारत के हेड कोच गौतम गंभीर के अप्रोच पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनके मुताबिक गंभीर काफी शार्प हैं और समझदार हैं लेकिन श्रीलंका के स्पिनर्स के खिलाफ उनसे गलती हो गई है। गंभीर को सभी खिलाड़ियों को स्वीप खेलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।​

05 / 06
Share

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका में किया था कमाल

वनडे सीरीज में जहां भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है वहीं इससे पहले श्रीलंका के ही खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी और बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था। उन्हें वहां पर कोई परेशानी नहीं हो रही थी। उन्होंने कई बेहतरीन स्वीप शॉट खेले थे।​

06 / 06
Share

वापसी करने उतरेगी भारतीय टीम

​भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेला जाने वाला है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम वापसी करने के इरादे से उतरने वाली है। टीम को सीरीज का बराबरी से अंत करने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है।​