इस IPL टीम के खिलाड़ी बाहर बैठकर वर्ल्ड कप देखने को मजबूर

अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम जमकर धूम मचा रही है। भारत ने पहले आयरलैंड को हराया और फिर बड़े मुकाबले में पाकिस्तान को मात देकर सुपर-8 राउंड की तरफ तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं। भारतीय टीम के इस जबरदस्त प्रदर्शन के जश्न के पीछे कुछ खिलाड़ियों के चेहरे छुप से गए हैं। भारत की इस 15 सदस्यीय टीम में 4 खिलाड़ी इस समय बाहर बैठने को मजबूर हैं, इनमें तीन खिलाड़ी एक ही आईपीएल टीम से हैं।

01 / 05
Share

भारत का हल्ला-बोल

न्यूयॉर्क में टीम इंडिया ने अब तक अपने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैचों में भारत ने शानदार जीत के साथ टी20 विश्व कप 2024 में अपनी आगे की उम्मीदों को और मजबूत कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खासतौर पर गेंदबाजों ने धमाल मचाया है और इसकी वजह रही है न्यूयॉर्क की पिच जहां बल्लेबाज पूरी तरह तेज गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आ रहे हैं।

02 / 05
Share

बेंच पर इस IPL टीम के खिलाड़ी

टीम इंडिया के जो 4 खिलाड़ी इस समय बाहर बेंच पर बैठे हुए हैं उनमें से कुलदीप यादव को छोड़कर बाकी तीनों एक ही आईपीएल टीम से हैं। ये टीम है राजस्थान रॉयल्स। इन्होंने आईपीएल में खूब धमाल मचाया लेकिन विश्व कप में कुछ कारणों से बाहर बैठने पर मजबूर हैं।

03 / 05
Share

संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का टीम में सेलेक्शन तो हो गया लेकिन वो बाहर बैठने पर मजबूर हैं क्योंकि ऋषभ पंत ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और अब संजू का प्लेइंग-11 में आना आसान नहीं होगा।

04 / 05
Share

युजवेंद्र चहल

भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक 96 विकेट और आईपीएल में भी सर्वाधिक विकेट लेने वाले राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल भी बाहर बैठने को मजबूर हैं क्योंकि फिलहाल अमेरिका की पिचों पर सिर्फ तेज गेंदबाजों का डंका बज रहा है।

05 / 05
Share

यशस्वी जायसवाल

टीम इंडिया में राजस्थान रॉयल्स के तीसरे धुरंधर जो बाहर बैठे हैं, वो हैं यशस्वी जायसवाल। भारत के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं और इस जोड़ी को तोड़कर यशस्वी को अंदर लाना भी मुश्किल काम होगा।