तुर्की-पाकिस्तान में मिल गई प्रीति जिंटा की छोटी बहने, बाल-चाल.. मुस्कान से लेकर लटके-झटके भी सेम टू सेम
बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी प्रीति जिंटा का बेशक ही आज तक कोई मुकाबला नहीं है। चाल, ढाल से लेकर मुस्कान तक से प्रीति किसी का भी दिल जीत सकती हैं। प्रीति जैसे ही पाकिस्तान की हानिया और तुर्की की ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए हैं। देखें प्रीति की पाकिस्तानी कॉपी फोटो।
प्रीति जिंटा का पाकिस्तानी वर्जन
प्रीति जिंटा की खूबसूरती को मात देना वाकई बहुत मुश्किल है। दमकता चेहरा, तो डिम्पल वाली मुस्कान देख आज भी हर कोई दीवाना है। प्रीति जैसे ही पाकिस्तानी हानिया के भी लाखों फैंस हैं। और गौर से देखा जाएं तो बहुत हद प्रीति और हानिया एक जैसी लगती हैं।
ये फोटो हैं सबूत
कल हो ना हो वाला प्रीति का ये नीला लहंगा लुक तो हानिया का ब्लू सूट और ट्रेडिशनल मांग टीका वाला लुक बहुत हद तक सेम सेम लग रहे हैं। बेशक दोनों के हंसने का स्टाइल भी एक सा है।
गुलाबी गुड़िया
गोटी चिट्टी प्रीति तो हानिया दोनों पर बेबी पिंक कलर काफी सूट करता है। इन दोनों ही फोटोज में काफी एक सा लुक है।
तुर्की वाली प्रीति जिंटा
तुर्की एक्ट्रेस हान्डे अर्सल की मुस्कान तो नाक, नैन प्रीति जिंटा से मिलते हैं। बेशक ही लाल ऑफ शोल्डर गाउन में तो हान्डे प्रीति की छोटी बहन लग रही हैं।
हंसने का तरीका एक सा
कान्स वाली इन फोटोज में दोनों हान्डे और प्रीति के हंसने का तरीका सेम है। प्रीति की जवानी वाली तस्वीरें बहुत हद तक हान्डे जैसी लगती हैं। वहीं खूबसूरती के साथ साथ दोनों के कपड़ों का स्टाइल भी सेम है।
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited