जब 11 नवंबर को क्रिकेट मैदान पर गजब हो गया, एक टांग खड़े हुए अंपायर और दर्शक

Memorable Cricket Nelson Moment: क्रिकेट इतिहास में कई दिलचस्प मुकाबले हुए हैं और इन मुकाबलों में कई तरह की ऐसी चीजें भी हुई हैं जो कुछ ही पल के लिए थीं, लेकिन हमेशा के लिए लोगों के दिमाग में घर कर गईं। ऐसा ही एक मैच 13 साल पहले दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन में हुआ था। उस टेस्ट मैच में कुछ ऐसी अनोखी चीज हुई थी जो उससे पहले या उसके बाद किसी ने कभी नहीं देखी। आपको भी बताते हैं उस दिलचस्प किस्से के बारे में।

वो गजब का क्रिकेट मैच
01 / 06

वो गजब का क्रिकेट मैच

बात साल 2011 की है जब उस समय दुनिया की दो सबसे मजबूत टेस्ट टीमें ऑस्ट्रेलिया और मेजबान दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने थीं। सीरीज का पहला टेस्ट मैच केपटाउन में हुआ था। इस मैच में बहुत कुछ अजब-गजब हुआ, लेकिन एक पल तो ऐसा था कि उसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच
02 / 06

दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर 2011 को खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और कप्तान माइकल क्लार्क के 151 रनों के दम पर उन्होंने पहली पारी में 284 रन बनाए।

वॉटसन ने बिखेरी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी
03 / 06

वॉटसन ने बिखेरी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी

केपटाउन की तेजतर्रार खतरनाक पिच पर जब दक्षिण अफ्रीकी टीम जवाब देने उतरी तो शेन वॉटसन (5 विकेट) ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरी मेजबान टीम 96 रन के अंदर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया 47 रन पर ऑलआउट
04 / 06

ऑस्ट्रेलिया 47 रन पर ऑलआउट

दक्षिण अफ्रीका तो 96 रन पर सिमटी थी, लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने तो हद ही कर दी। वेर्नोन फिलेंडर (5 विकेट) की बेहतरीन बॉलिंग के सामने मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 47 रन पर ऑलआउट हो गई। उनकी तरफ से सबसे ज्यादा रन 11 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाथन ल्योन (14 रन) ने बनाए।

11 नवंबर को आया अनोखा आंकड़ा सामने
05 / 06

11 नवंबर को आया अनोखा आंकड़ा सामने

मैच आगे बढ़ा और दक्षिण अफ्रीका के सामने अब 236 रनों का लक्ष्य था। उन्होंने अच्छी शुरुआत की और फिर तारीख आई 11/11/11 और उसी दौरान ठीक 11 बजकर 11 मिनट पर बड़े टीवी स्कोकार्ड पर दिखाया गया कि दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 111 रन चाहिए थे। यानी सब जगह नंबर 1 या नंबर 11 ही दिख रहा था। ऐसा पल क्रिकेट में इससे पहले कभी नहीं देखा गया था।

एक टांग पर अंपायर और ऑस्ट्रेलिया की करारी हार
06 / 06

एक टांग पर अंपायर और ऑस्ट्रेलिया की करारी हार

जब वो पल आया तो अंपायर इयान गूल्ड और कई दर्शक एक टांग पर खड़े हो गए। दरअसल इसे क्रिकेट में नेल्सन कहा जाता है, जब आंकड़े 111 जैसे हो, यानी एक तरह से बिना विकेट की गिल्लियां तो पुराने जमाने में अंग्रेज इसे अपशगुन मानते थे और स्कोर बदलने तक अंपायर एक टांग पर खड़े होते थे। खैर, स्कोर आगे बढ़ा, स्मिथ और अमला ने शतक जड़े जिसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पस्त किया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited