गजब: IPL 2020 के Most Valuable Player को नहीं किया गया शॉर्टलिस्ट, जानें कारण

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। लेकिन इन नामों में जो एक नाम मिसिंग हैं उसे फैंस के उम्मीदों को गहरा झटका लगा है। वह नाम इंग्लैंड के मैच विनिंग गेंदबाज का है जो कभी मुंबई और राजस्थान का हिस्सा रह चुके हैं।

ऑक्शन में कितने खिलाड़ी हुए शार्टलिस्ट
01 / 05

ऑक्शन में कितने खिलाड़ी हुए शार्टलिस्ट

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में 574 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं जिसमें से 366 खिलाड़ी और 208 खिलाड़ी ओवसीज हैं। लेकिन इन सब नामों में एक बड़ा नाम मिसिंग है।

जोफ्रा आर्चर नहीं हुए शॉर्टलिस्ट
02 / 05

जोफ्रा आर्चर नहीं हुए शॉर्टलिस्ट

इंग्लैंड के मैच विनर खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर को इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है। इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आर्चर ने खुद अपना नाम वापस लिया या उनकी उपलब्धता पर संशय के कारण यह फैसला लिया गया कहना मुश्किल है।

आईपीएल 2020 के Most Valuable Player आर्चर
03 / 05

आईपीएल 2020 के Most Valuable Player आर्चर

जोफ्रा आईपीएल 2020 के मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी बने थे। उस वक्त वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, लेकिन उसके बाद वह मुंबई इंडियंस के लिए भी खेले।

ये हो सकता है कारण
04 / 05

ये हो सकता है कारण

अगर 29 साल के आर्चर को 2025 में टेस्ट क्रिकेट खेलना है, तो उन्हें इंग्लिश समर के शुरुआती हिस्से में ससेक्स के लिए चैंपियनशिप क्रिकेट खेलना होगा, जिसका शेड्यूल आईपीएल के दौरान ही है। इसलिए ऐसा हो सकता है कि आर्चर ने अपना नाम वापस लिया हो।

अकेले नहीं आर्चर
05 / 05

अकेले नहीं आर्चर

जोफ्रा आर्चर अकेले इंग्लैंड खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया। इस लिस्ट में जो रूट और मार्क वुड जैसे चैंपियन खिलाड़ियों का भी नाम नहीं है। इंग्लैंड के कुल 37 खिलाड़ी इस बार शॉर्टलिस्ट हुए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited