IPL 2023 के पांच भारतीय युवा सितारे जो टीम इंडिया में दस्तक देने के लिए हैं तैयार
आईपीएल 2023 में युवा भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। तिलक वर्मा से लेकर सुयश शर्मा तक सबने अपने खेल से एक अलग पहचान बनाई है।
नंबर वन पर हैं मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा
मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता है। विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की है वह काबिले तारीफ है।
मुंबई इंडियंस के सबसे सफल बल्लेबाज हैं तिलक
तिलक वर्मा ने इस सीजन 36.09 की औसत और 131.02 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
दूसरे नंबर पर हैं कोलकाता के रिंकू सिंह
रिंकू सिंह ने इस सीजन कोलकाता के लिए कई मैच विनिंग इनिंग खेली है। कोलकाता इस सीजन अगर अब तक प्लेऑफ की रेस में है तो इसके पीछे रिंकू सिंह का दमदार प्रदर्शन है।
रिंकू ने अपने दम पर जिताए हैं दो मैच
इस सीजन रिंकू को लगातार मौके मिले हैं और उन्होंने अपने टीम को निराश नहीं किया है। 11 मैच में रिंकू 151.12 की स्ट्राइक रेट से 337 रन बना चुके हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है।
तीसरे नंबर पर हैं युवा स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा
अपना पहला आईपीएल खेल रहे सुयश ने जिस तरह से गेंदबाजी की है उसको देखते हुए कोई नहीं कह सकता है कि यह उनका डेब्यू सीजन है।
हर मैच में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब सुयश
केकेआर की सबसे बड़ी खोज कहे जाने वाले सुयश ने 8 मैच में 8.06 की इकोनॉमी से 10 विकेट ले चुके हैं।
चौथे नंबर पर पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा हैं
पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने फिनिशिंग अंदाज से सबको प्रभावित किया है। फैंस जितेश में भविष्य का ऋषभ पंत भी देख रहे हैं।
मध्यक्रम में खूब बोला है जितेश का बल्ला
मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले जितेश शर्मा ने 11 मैच में उन्होंने 26.00 की औसत और 160.49 की स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं।
पाचवें नंबर पर हैं राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस सीजन खूब चला है। वह राजस्थान की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
शानदार शतकीय पारी खेल चुके हैं यशस्वी
इस सीजन वह 11 मैच में 477 रन बना चुके हैं जिसमें उनके बल्ले से एक आकर्षक सेंचुरी भी निकली है। उन्होंने मुंबई के खिलाफ इस मैच में 62 गेंद पर धमाकेदार 124 रन की पारी खेली।
Champions Trophy 2025: BCCI और PCB के खींचतान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है बड़ा बदलाव
मुंह में दिख रहे ये 5 लक्षण हैं ओरल कैंसर संकेत, जल्द करें पहचान तो बच जाएगी जान
रेलवे ट्रैक के किनारे T/P और T/G क्यों लिखा होता है, मिल गया जवाब
IPL 2025 में ये होंगे 10 टीम के विकेटकीपर्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
नालंदा विश्वविद्यालय में क्यों लगाई थी खिलजी ने आग, 6 महीने तक जलती रही थीं किताबें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited