IPL 2023 के पांच भारतीय युवा सितारे जो टीम इंडिया में दस्तक देने के लिए हैं तैयार

आईपीएल 2023 में युवा भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। तिलक वर्मा से लेकर सुयश शर्मा तक सबने अपने खेल से एक अलग पहचान बनाई है।

01 / 10
Share

नंबर वन पर हैं मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा

मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता है। विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की है वह काबिले तारीफ है।

02 / 10
Share

मुंबई इंडियंस के सबसे सफल बल्लेबाज हैं तिलक

तिलक वर्मा ने इस सीजन 36.09 की औसत और 131.02 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।​

03 / 10
Share

दूसरे नंबर पर हैं कोलकाता के रिंकू सिंह

रिंकू सिंह ने इस सीजन कोलकाता के लिए कई मैच विनिंग इनिंग खेली है। कोलकाता इस सीजन अगर अब तक प्लेऑफ की रेस में है तो इसके पीछे रिंकू सिंह का दमदार प्रदर्शन है।

04 / 10
Share

रिंकू ने अपने दम पर जिताए हैं दो मैच

​इस सीजन रिंकू को लगातार मौके मिले हैं और उन्होंने अपने टीम को निराश नहीं किया है। 11 मैच में रिंकू 151.12 की स्ट्राइक रेट से 337 रन बना चुके हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है।​

05 / 10
Share

तीसरे नंबर पर हैं युवा स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा

अपना पहला आईपीएल खेल रहे सुयश ने जिस तरह से गेंदबाजी की है उसको देखते हुए कोई नहीं कह सकता है कि यह उनका डेब्यू सीजन है।

06 / 10
Share

हर मैच में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब सुयश

​केकेआर की सबसे बड़ी खोज कहे जाने वाले सुयश ने 8 मैच में 8.06 की इकोनॉमी से 10 विकेट ले चुके हैं।​

07 / 10
Share

चौथे नंबर पर पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा हैं

पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने फिनिशिंग अंदाज से सबको प्रभावित किया है। फैंस जितेश में भविष्य का ऋषभ पंत भी देख रहे हैं।

08 / 10
Share

मध्यक्रम में खूब बोला है जितेश का बल्ला

मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले जितेश शर्मा ने 11 मैच में उन्होंने 26.00 की औसत और 160.49 की स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं।​

09 / 10
Share

पाचवें नंबर पर हैं राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस सीजन खूब चला है। वह राजस्थान की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

10 / 10
Share

शानदार शतकीय पारी खेल चुके हैं यशस्वी

​इस सीजन वह 11 मैच में 477 रन बना चुके हैं जिसमें उनके बल्ले से एक आकर्षक सेंचुरी भी निकली है। उन्होंने मुंबई के खिलाफ इस मैच में 62 गेंद पर धमाकेदार 124 रन की पारी खेली।​