TATA IPl 2023: खूब लड़े क्लासेन पर शमी और मोहित पड़ गए भारी

TATA IPl 2023: खूब लड़े क्लासेन पर शमी और मोहित पड़ गए भारी

01 / 10
Share

गुजरात की शानदार जीत

डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन कर अपने होम ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराया। पहले खेलते हुए गुजरात ने 9 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना सकी। इसी जीत के साथ गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। गुजरात 18 अंक के साथ टॉप पर है।और पढ़ें

02 / 10
Share

गिल ने खेली शतकीय पारी

गुजरात के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 174.13 की स्ट्राइक रेट से 13 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाए। यह उनका आईपीएल का पहला शतक है। और पढ़ें

03 / 10
Share

साहा नहीं खोल पाए खाता

रिद्धमान साहा का बल्ला पूरी तरह शांत रहा। उन्होंने तीन गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। और पढ़ें

04 / 10
Share

सुर्दशन का चला बल्ला

साई सुदर्शन ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। हालांकि, वे अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 130.55 की स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली।और पढ़ें

05 / 10
Share

भुवनेश्वर ने चटकाए सर्वाधिक विकेट

हैदराबाद के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन दिए और सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। और पढ़ें

06 / 10
Share

क्लासेन ने बनाए सबसे ज्यादा रन

हेनरिक क्लासेन ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेल, लेकिन इसके बाद भी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 44 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। और पढ़ें

07 / 10
Share

मार्करम का नहीं चला बल्ला

हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 10 रन बनाकर आउट हो गए।

08 / 10
Share

राशिद का नहीं दिखा जलवा

गुजरात के करामाती गेंदबात राशिद खान हैदराबाद के खिलाफ अपना छाप छोड़ने में सफल नहीं रहे। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन दिए, लेकिन विकेट लेने में सफल नहीं हो सके। और पढ़ें

09 / 10
Share

शमी ने चटकाए चार विकेट

गुजरात के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में महज 21 रन देकर 4 विकेट लिए। और पढ़ें

10 / 10
Share

मोहित ने बरपाए कहर

मोहम्मद शमी की राह पर मोहती शर्मा भी चले। उन्होंने 7 की इकोनॉमी से 4 ओवर में 28 रन दिए और 4 विकेट लेने में सफल रहे। और पढ़ें