​शानदार प्रदर्शन के बाद भी हारी चेन्नई की टीम, केकेआर के हीरो रहे ये दो खिलाड़ी

​शानदार प्रदर्शन के बाद भी हारी चेन्नई की टीम, केकेआर के हीरो रहे ये दो खिलाड़ी

01 / 10
Share

कोलकाता की शानदार जीत

कोलकाता नाइटराइर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घरेलू मैदान पर 6 विकेट से हराया। चेन्नई की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी कोलकाता की टीम ने 9 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

02 / 10
Share

शिवम ने खेली शानदार पारी

शिवम दुबे ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 141.17 की स्ट्राइक रेट से 34 गेंदों पर एक चौके और 3 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 48* रन बनाए। हालांकि, वे अर्धशतक से चूक गए।

03 / 10
Share

नहीं चले रुतुराज

चेन्नई के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला कोलकाता के खिलाफ शांत रहा। वे 13 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हो गए।

04 / 10
Share

कॉन्वे भी रहे फेल

चेन्नई के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे डेवोन कॉन्वे भी बड़ी पारी खेलने से चूक गए। वे 28 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाए।

05 / 10
Share

जडेजा का नहीं दिखा ऑलराउंड प्रदर्शन

टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन करने से फेल रहे। उन्होंने 24 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए, लेकिन टीम के लिए विकेट चटकाने में असफल रहे।

06 / 10
Share

धोनी ने फिर खेली नाबाद पारी

चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी को ज्यादा गेंदों का सामना करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने तीन गेंदों का सामना किया और दो रन बनाकर नाबाद रहे।

07 / 10
Share

वरुण-नरेन ने चटकाए सर्वाधिक विकेट

वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। वरुण ने 4 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए। इसी तरह सुनील नरेन ने भी 4 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाए।

08 / 10
Share

नीतिश ने खेली कप्तानी पारी

केकेआर के कप्तान नीतिश राणा ने नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने 129.54 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 57 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाए।

09 / 10
Share

रिंकू ने खेली अर्धशतकीय पारी

रिंकू सिंह ने एक भी टीम के लिए सही समय पर सही रन बनाए। उन्होंने 125.58 की स्ट्राइक रेट से 43 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। उनको मोइन अली ने रन आउट किया।

10 / 10
Share

दीपक ने चटकाए सर्वाधिक विकेट

चेन्नई के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उनहोंने 3 ओवर किए और 27 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।