शानदार प्रदर्शन के बाद भी हारी चेन्नई की टीम, केकेआर के हीरो रहे ये दो खिलाड़ी
शानदार प्रदर्शन के बाद भी हारी चेन्नई की टीम, केकेआर के हीरो रहे ये दो खिलाड़ी
कोलकाता की शानदार जीत
कोलकाता नाइटराइर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घरेलू मैदान पर 6 विकेट से हराया। चेन्नई की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी कोलकाता की टीम ने 9 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
शिवम ने खेली शानदार पारी
शिवम दुबे ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 141.17 की स्ट्राइक रेट से 34 गेंदों पर एक चौके और 3 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 48* रन बनाए। हालांकि, वे अर्धशतक से चूक गए।
नहीं चले रुतुराज
चेन्नई के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला कोलकाता के खिलाफ शांत रहा। वे 13 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हो गए।
कॉन्वे भी रहे फेल
चेन्नई के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे डेवोन कॉन्वे भी बड़ी पारी खेलने से चूक गए। वे 28 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाए।
जडेजा का नहीं दिखा ऑलराउंड प्रदर्शन
टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन करने से फेल रहे। उन्होंने 24 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए, लेकिन टीम के लिए विकेट चटकाने में असफल रहे।
धोनी ने फिर खेली नाबाद पारी
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी को ज्यादा गेंदों का सामना करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने तीन गेंदों का सामना किया और दो रन बनाकर नाबाद रहे।
वरुण-नरेन ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। वरुण ने 4 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए। इसी तरह सुनील नरेन ने भी 4 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाए।
नीतिश ने खेली कप्तानी पारी
केकेआर के कप्तान नीतिश राणा ने नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने 129.54 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 57 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाए।
रिंकू ने खेली अर्धशतकीय पारी
रिंकू सिंह ने एक भी टीम के लिए सही समय पर सही रन बनाए। उन्होंने 125.58 की स्ट्राइक रेट से 43 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। उनको मोइन अली ने रन आउट किया।
दीपक ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
चेन्नई के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उनहोंने 3 ओवर किए और 27 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
ODI क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
Jan 19, 2025
ये है दुनिया का सबसे लंबा आदमी, हाइट जान चौंक जाएंगे
Jan 19, 2025
GHKKPM 7 Maha Twist: प्यार में चूर होकर हदें पार करेंगे सवि और रजत, मौत के मुंह में समाएगा कियान
मुंह की बदबू ने किया शर्मिंदा तो काम आएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, हमेशा खुलकर ले पाएंगे ताजा सांस
TRAIN का फुलफॉर्म क्या होता है, पढ़ाकू भी नहीं जानते होंगे
रातभर पानी में भिगोकर रखें ये चीज, सुबह उठकर खाने से आएगी फौलादी ताकत, पहलवान भी पूछेंगे सेहत का राज
सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited