TATA IPL 2023: गुजरात और कोलकाता का याद कर लीजिए स्कोरकार्ड, एक नहीं कई बने रिकॉर्ड

कोलकाता की लगातार दूसरी जीत
01 / 10

कोलकाता की लगातार दूसरी जीत

कोलकाता नाइटराइडर्स ने दूसरी जीत हासिल की। गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुसान पर 204 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने नियमित ओवर की अंतिम गेंद पर 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

2000 रन बनाने वाले दूसरे युवा खिलाड़ी बने शुभमन
02 / 10

2000 रन बनाने वाले दूसरे युवा खिलाड़ी बने शुभमन

गुजरात जाएंट्स के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का भले ही कोलकाता के खिलाफ बल्ला नहीं चला, लेकिन वे आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वे 23 साल 214 दिन में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। पहले नंबर पर रिषभ पंत हैं।

सुदर्शन ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक
03 / 10

सुदर्शन ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक

21 साल के साई सुदर्शन ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 139.47 की स्ट्राइक रेट से 38 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन बनाए। सुदर्शन ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 62 रन की नाबाद पारी खेली थी।

शंकर ने मचाया कोहराम
04 / 10

शंकर ने मचाया कोहराम

हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल हुए विजय शंकर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 262.50 की स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 63 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनका मौजूदा आईपीएल में पहला अर्धशतक है।

जगदीशन ने लपका शानदार कैच
05 / 10

जगदीशन ने लपका शानदार कैच

नारायाण जगदीशन ने शानदार कैच लपका। पांचवें ओवर की दूसरे गेंद पर ऋद्धिमान साहा ने लंबा शॉट खेला, लेकिन नारायण जगदीशन ने दौड़कर शानदार कैच लपका और ऋद्धिमान को 17 रन वापस पवेलियन भेज दिया।

रिंकू ने जड़ा बैक टू बैक सिक्स
06 / 10

रिंकू ने जड़ा बैक टू बैक सिक्स

रिंकू सिंह ने तूफानी पारी खेलकर कोलकाता नाइटराइडर्स को दूसरी जीत दिलाई। रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में बैक टू बैक छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई। रिंकू ने 21 गेंदों पर 1 चौका और 6 छक्के की मदद से 48 रन की नाबाद पारी खेली।

इम्पैक्ट खिलाड़ी ने दिखाया दम
07 / 10

इम्पैक्ट खिलाड़ी ने दिखाया दम

इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में मैदान पर बल्लेबाजी करने आए वेंकटेश अय्यर ने असरदार पारी खेली। वेंकटेश ने 207.50 की स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 83 रन की शानदार पारी खेली।

राशिद की कप्तानी में पहली हार
08 / 10

​राशिद की कप्तानी में पहली हार

राशिद खान की कप्तानी में गुजरात टाइटंस टीम को हार झेलनी पड़ी। यह उनकी कप्तानी में पहली हार है। अफगान खिलाड़ी राशिद की कप्तानी में सिर्फ दो बार गुजरात टाइटंस की टीम मैदान पर उतरी है। इस मैच से पहले पिछले सीजन में चेन्नई के खिलाफ उतरी थी और उसमें टीम ने जीत हासिल की थी।

राशिद ने ली आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक
09 / 10

राशिद ने ली आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक

आईपीएल के 16वें सीजन का पहला हैट्रिक अफगान खिलाड़ी राशिद खान के नाम रहा। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ पारी के 17वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को आउट कर हैट्रिक पूरी की।

सुनील ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
10 / 10

सुनील ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोलकाता के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने कुल 4 ओवर डाले और 33 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited