TATA IPL 2023: गुजरात और कोलकाता का याद कर लीजिए स्कोरकार्ड, एक नहीं कई बने रिकॉर्ड

01 / 10
Share

कोलकाता की लगातार दूसरी जीत

कोलकाता नाइटराइडर्स ने दूसरी जीत हासिल की। गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुसान पर 204 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने नियमित ओवर की अंतिम गेंद पर 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

02 / 10
Share

2000 रन बनाने वाले दूसरे युवा खिलाड़ी बने शुभमन

गुजरात जाएंट्स के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का भले ही कोलकाता के खिलाफ बल्ला नहीं चला, लेकिन वे आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वे 23 साल 214 दिन में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। पहले नंबर पर रिषभ पंत हैं।

03 / 10
Share

सुदर्शन ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक

21 साल के साई सुदर्शन ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 139.47 की स्ट्राइक रेट से 38 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन बनाए। सुदर्शन ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 62 रन की नाबाद पारी खेली थी।

04 / 10
Share

शंकर ने मचाया कोहराम

हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल हुए विजय शंकर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 262.50 की स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 63 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनका मौजूदा आईपीएल में पहला अर्धशतक है।

05 / 10
Share

जगदीशन ने लपका शानदार कैच

नारायाण जगदीशन ने शानदार कैच लपका। पांचवें ओवर की दूसरे गेंद पर ऋद्धिमान साहा ने लंबा शॉट खेला, लेकिन नारायण जगदीशन ने दौड़कर शानदार कैच लपका और ऋद्धिमान को 17 रन वापस पवेलियन भेज दिया।

06 / 10
Share

रिंकू ने जड़ा बैक टू बैक सिक्स

रिंकू सिंह ने तूफानी पारी खेलकर कोलकाता नाइटराइडर्स को दूसरी जीत दिलाई। रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में बैक टू बैक छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई। रिंकू ने 21 गेंदों पर 1 चौका और 6 छक्के की मदद से 48 रन की नाबाद पारी खेली।

07 / 10
Share

इम्पैक्ट खिलाड़ी ने दिखाया दम

इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में मैदान पर बल्लेबाजी करने आए वेंकटेश अय्यर ने असरदार पारी खेली। वेंकटेश ने 207.50 की स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 83 रन की शानदार पारी खेली।

08 / 10
Share

​राशिद की कप्तानी में पहली हार

राशिद खान की कप्तानी में गुजरात टाइटंस टीम को हार झेलनी पड़ी। यह उनकी कप्तानी में पहली हार है। अफगान खिलाड़ी राशिद की कप्तानी में सिर्फ दो बार गुजरात टाइटंस की टीम मैदान पर उतरी है। इस मैच से पहले पिछले सीजन में चेन्नई के खिलाफ उतरी थी और उसमें टीम ने जीत हासिल की थी।

09 / 10
Share

राशिद ने ली आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक

आईपीएल के 16वें सीजन का पहला हैट्रिक अफगान खिलाड़ी राशिद खान के नाम रहा। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ पारी के 17वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को आउट कर हैट्रिक पूरी की।

10 / 10
Share

सुनील ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोलकाता के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने कुल 4 ओवर डाले और 33 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।