हारते-हारते जीती लखनऊ, लेकिन प्लेऑफ के लिए अभी भी करना होगा इंतजार
हारते-हारते जीती लखनऊ, लेकिन प्लेऑफ के लिए अभी भी करना होगा इंतजार
लखनऊ की रोमांचक जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराया। पहले खेलने उतरी लखनऊ ने 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी मुंबई की टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना सके। और पढ़ें
प्लेऑफ से एक जीत दूर
इसी जीत के साथ लखनऊ की टीम पॉइंट टेबल में एक स्थान ऊपर आ गई। 15 अंक के साथ लखनऊ की टीम टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है, लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को अंतिम मुकाबले में भी जीत हासिल करनी होगी। और पढ़ें
शुरुआती तीन बल्लेबाज रहे फेल
लखनऊ के शुरुआती तीन बल्लेबाज फ्लोप रहे। दीपक हुड्डा 7 गेंदों पर महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसक बाद क्विंटन डी कॉक भी 16 रन पर इशान को कैच थमा बैठे। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए प्रेरक मांकड़ गोल्डन डक हो गए।और पढ़ें
क्रुणाल ने खेली कप्तानी पारी
लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने कप्तानी पारी खेली। उनहोंने 116.66 की स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाए। वे फिर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि, उनका अर्धशतक भी पूरा नहीं हो सका।और पढ़ें
स्टोइनिस का शानदार अर्धशतक
मार्कस स्टोइनिस ने मुंबई के खिलाफ तूफानी पारी खेली। उनहोंने 189.36 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 4 चौके और 8 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 89 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम के स्कोर को 175 के पार पहुंचाया। और पढ़ें
बेहरेनडॉर्फ ने लिए सर्वाधिक विकेट
मुंबई के स्टार गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। और पढ़ें
रोहित फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके। वे 148 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर एक चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। इसके बाद रवि बिश्नोई के शिकार हो गए। और पढ़ें
इशान ने जड़ा अर्धशतक
इशान किशन ने एक बार फिर टीम के लिए शानदार पारी खेली। उन्होंने 151.28 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। यह उनका मौजूदा सीजन के 13 मैचों में तीसरा अर्धशतक है। और पढ़ें
रवि ने विकेट चटकाए
लखनऊ के रवि बिश्नोई ने मुंबई के दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए। और पढ़ें
यश ने भी किया कमाल
लखनऊ के युवा गेंदबाज यश ठाकुर दो विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने पहला विकेट सूर्यकुमार यादव और दूसरा विकेट विष्णु विनोद का लिया। हालांकि, वे मुंबई के खिलाफ महंगे साबित हुए। यश ने कुल 4 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट लिए। और पढ़ें
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited