IPL 2023 में Mumbai Indians का जो होगा, उसके हम खुद होंगे जिम्मेदार- कैप्टन Rohit Sharma ने यह पैगाम दे कर दिया साफ
क्रिकेट के मिनी कुंभ यानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस (एमआई) के कैप्टन रोहित शर्मा ने प्लेऑफ से पहले साफ मैसेज दे दिया है कि अगर वे लोग आगे नहीं बढ़ पाते हैं तब इसके लिए वे खुद को दोषी मानते हैं। अगर उनकी टीम आगे बढ़ेगी तब सारा श्रेय टीम के खिलाड़ियों को जाएगा।
SRH पर आसान जीत के बाद कहा...
ये बातें उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में रविवार (21 मई, 2023) को आसान जीत दर्ज करने के बाद कहीं। शर्मा ने कहा कि अगर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही तो वे किसी को दोष नहीं देंगे।
'इस बात की चिंता नहीं करना चाहते थे कि...'
रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में बताया, ‘‘हम इस मैच में जीत की मानसिकता के साथ आये थे और इस बात की चिंता नहीं करना चाहते थे कि कहीं और क्या होगा। आप अपनी चीजे ही नियंत्रित कर सकते हैं और फिर सकारात्मक उम्मीद करते है। मैंने किसी से बात नहीं की है।’’
हमने RCB के लिए बड़ा अहसान किया था- रोहित
बकौल कप्तान, ‘‘अगर हम आगे नहीं बढ़ते हैं, तो इसके लिए हम खुद को दोषी मानते हैं। अगर हम आगे बढ़ते हैं, तो मैं सारा श्रेय टीम के खिलाड़ियों को दूंगा। यह वैसे काम करता है। पिछले साल, हमने आरसीबी के लिए एक बड़ा एहसान किया था, मुझे उम्मीद है कि हमें वह परिणाम मिलेगा जिसकी हमें उम्मीद हैं।’’
रोहित ने माना- टीम कुछ महत्वपूर्ण क्षणों में अच्छा क्रिकेट न खेली
हालांकि, उन्होंने स्वीकारा कि उनकी टीम ने कुछ महत्वपूर्ण क्षणों में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच भी शामिल था। इस मुकाबले में मोहसिन खान ने अंतिम ओवर में 11 रनों का बचाव किया था।
'टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के साथ बहुत सी चीजें सही कीं'
वह आगे बोले, ‘‘ हमने टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के साथ बहुत सी चीजें सही कीं। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की और फिर लगातार तीन मैच जीते। हमने कुछ ऐसे मैच गंवाए जो आसानी से जीत सकते थे। पंजाब के खिलाफ यहां हम तीन ओवर में 34 रन नहीं बना सके। लखनऊ के खिलाफ पिछला मैच हमारे हाथ में था लेकिन हम लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहे।’’
...तो इस मोड़ पर खड़ी है MI
दरअसल, कैमरून ग्रीन की नाबाद शतकीय पारी और रोहित के अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो ओवर बाकी रहते आठ विकेट से हराया। इस जीत के बाद टीम के 16 अंक हो गये और अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस के मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा।
Kareena-Saif PICS: गोल्डन ड्रेस पहन यूं इतराईं पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर, नवाब सैफ अली खान भी लगें जेंटलमैन
काले घोड़े के साथ राशा थड़ानी ने दिए कातिल पोज, रवीना की बेटी को एकटक निहारता रह गया अजय देवगन का बेटा अमन
पत्नियों के साथ रहने का ढोंग करते हैं गोविंदा समेत ये सितारे, घर की दीवारों के पीछे दफन हैं ये राज
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
अब सुरक्षित रहेंगे घर के सारे सामान, बिना मरे रफुचक्कर हों जाएंगे चूहे, बस अपनाएं ये देसी ट्रिक
IIT JAM Admit Card 2025: जारी हुए आईआईटी जेएएम परीक्षा के एडमिट कार्ड, jam2025.iitd.ac.in से करें डाउनलोड
Sana Khan दूसरी बार बनी मां, पिता ने बेटे के कान में पढ़ी पहली अजान
PM मोदी से मिले उत्तराखंड के CM धामी, राष्ट्रीय खेलों के लिए किया आमंत्रित; विकास कार्यों पर चर्चा
Prashant Kishor News: जेल से बाहर आ गए प्रशांत किशोर, मिल गई बिना शर्त जमानत
GATE Admit Card 2025: गेट एडमिट कार्ड gate2025.iitr.ac.in पर, ऐसे करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited