LSG vs MI Eliminator: मुंबई की पलटन ने चेन्नई के गढ़ में लखनऊ के नवाबों को बड़े ही अदब से हराया
LSG vs MI Eliminator: मुंबई की पलटन ने चेन्नई के गढ़ में लखनऊ के नवाबों को बड़े ही अदब से हराया
मुंबई की शानदार जीत
मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई।
रोहित फिर नहीं खेल पाए बड़ी पारी
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया और एक चौका और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए। उनको नवीन उल हक ने आयुष बडोनी के हाथों कैच आउट कराया।
इशान भी रहे फेल
इशान किशन भी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और 3 चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए। उनको यश ठाकुर ने आउट किया।
सूर्या का नहीं दिखा कमाल
360 डिग्री शॉट के एक्सपर्ट सूर्यकुमार यादव भी लखनऊ के सामने बड़ी पारी नहीं कर पाए। उन्होंने 20 गेंदों पर दो चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन बनाए। उनको भी नवीन ने आउट किया।
ग्रीन ने खेली बड़ी पारी
कैमरून ग्रीन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मुंबई के लिए बड़ी पारी खेली। हालांकि, वे अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 23 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की शानदार पारी खेली।
नवीन ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
लखनऊ के अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक का मुंबई के खिलाफ कहर देखने को मिला। नवीन ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उन्होंने 9.50 इकोनॉमी से 4 ओवर में 38 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
मेयर्स का नहीं दिखा इम्पैक्ट
मुंबई के खिलाफ इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाजी करने आए काइल मेयर्स अपना असर दिखाने में फेल रहे। उन्होंने 13 गेंदों का सामना कर 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाए। उन्होंने क्रिस जॉर्डन ने कैमरून ग्रीन के हाथों चलता किया।
क्रुणाल का बल्ला रहा शांत
लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पंड्या कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 8 रन बनाए। इसके बाद पीयूष चावला ने उनको टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया।
स्टोइनिस हुए रन आउट
लड़खड़ाई लखनऊ टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 27 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, लेकिन इसके बाद वे रन आउट हो गए।
आकाश का दिखा जलवा
मुंबई के आकाश मढ़वाल ने शानदार गेंदबाजी कर लखनऊ के जीत के करीब नहीं जाने दिया। उन्होंने 1.42 की इकोनॉमी से 3.3 ओवर में महज 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
India Economic Conclave 2024: 2025 में सिंगल से मिंगल हो जाएंगे Kartik Aaryan? अपने सपनों की मल्लिका को लेकर कहीं ये बातें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited