LSG vs MI Eliminator: मुंबई की पलटन ने चेन्नई के गढ़ में लखनऊ के नवाबों को बड़े ही अदब से हराया

LSG vs MI Eliminator: मुंबई की पलटन ने चेन्नई के गढ़ में लखनऊ के नवाबों को बड़े ही अदब से हराया

01 / 10
Share

मुंबई की शानदार जीत

मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई।

02 / 10
Share

रोहित फिर नहीं खेल पाए बड़ी पारी

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया और एक चौका और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए। उनको नवीन उल हक ने आयुष बडोनी के हाथों कैच आउट कराया।

03 / 10
Share

इशान भी रहे फेल

इशान किशन भी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और 3 चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए। उनको यश ठाकुर ने आउट किया।

04 / 10
Share

सूर्या का नहीं दिखा कमाल

360 डिग्री शॉट के एक्सपर्ट सूर्यकुमार यादव भी लखनऊ के सामने बड़ी पारी नहीं कर पाए। उन्होंने 20 गेंदों पर दो चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन बनाए। उनको भी नवीन ने आउट किया।

05 / 10
Share

ग्रीन ने खेली बड़ी पारी

कैमरून ग्रीन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मुंबई के लिए बड़ी पारी खेली। हालांकि, वे अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 23 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की शानदार पारी खेली।

06 / 10
Share

नवीन ने चटकाए सर्वाधिक विकेट

लखनऊ के अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक का मुंबई के खिलाफ कहर देखने को मिला। नवीन ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उन्होंने 9.50 इकोनॉमी से 4 ओवर में 38 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

07 / 10
Share

मेयर्स का नहीं दिखा इम्पैक्ट

मुंबई के खिलाफ इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाजी करने आए काइल मेयर्स अपना असर दिखाने में फेल रहे। उन्होंने 13 गेंदों का सामना कर 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाए। उन्होंने क्रिस जॉर्डन ने कैमरून ग्रीन के हाथों चलता किया।

08 / 10
Share

क्रुणाल का बल्ला रहा शांत

लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पंड्या कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 8 रन बनाए। इसके बाद पीयूष चावला ने उनको टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया।

09 / 10
Share

स्टोइनिस हुए रन आउट

लड़खड़ाई लखनऊ टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 27 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, लेकिन इसके बाद वे रन आउट हो गए।

10 / 10
Share

आकाश का दिखा जलवा

मुंबई के आकाश मढ़वाल ने शानदार गेंदबाजी कर लखनऊ के जीत के करीब नहीं जाने दिया। उन्होंने 1.42 की इकोनॉमी से 3.3 ओवर में महज 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।