TATA IPL 2023: RCB के गेंदबाजों के सामने नहीं चला राजस्थान के खिलाड़ियों का बल्ला, 4 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता

TATA IPL 2023: RCB के गेंदबाजों के सामने नहीं चला राजस्थान के खिलाड़ियों का बल्ला, 4 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता

बेंगलोर की शानदार जीत
01 / 10

बेंगलोर की शानदार जीत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में 112 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर ने 5 विकेट के साथ 171 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान की टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर ढेर हो गई। राजस्थान के चार बल्लेबाजो का खाता तक नहीं खुला।

फाफ डुप्लेसिस ने खेली कप्तानी पारी
02 / 10

फाफ डुप्लेसिस ने खेली कप्तानी पारी

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 125 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 55 रन बनाए।

मैक्सवेल का बल्ला जमकर चला
03 / 10

मैक्सवेल का बल्ला जमकर चला

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 163.63 की स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों पर 54 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले।

कोहली का बल्ला शांत रहा
04 / 10

कोहली का बल्ला शांत रहा

आरसीबी के आक्रामक बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला राजस्थान के खिलाफ शांत रहा। उन्होंने 19 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 18 रन पर यशस्वी जायसवाल के हाथों में कैच थमा बैठे।

जम्पा-आसिफ ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
05 / 10

जम्पा-आसिफ ने चटकाए सर्वाधिक विकेट

राजस्थान के एडम जम्पा और केएम आसिफ ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। एडम जम्पा ने 4 ओवर में 25 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। इसी तरह केएम आसिफ ने भी गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट झटके।

यशस्वी नहीं खोल पाए खाता
06 / 10

यशस्वी नहीं खोल पाए खाता

शतकीय पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल का बल्ला नहीं चला। उनहोंने दो गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

बटलर भी रहे फेल
07 / 10

बटलर भी रहे फेल

जोस बटलर भी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने ने भी 2 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले आउट हो गए।

कप्तान सैमसन का बल्ला नहीं चला
08 / 10

कप्तान सैमसन का बल्ला नहीं चला

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन भी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और एक चौका जड़कर 4 रन पर आउट हो गए।

हेटमायर ने खेली बड़ी पारी
09 / 10

हेटमायर ने खेली बड़ी पारी

शिमरोन हेटमायर ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 184.21 की स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों पर एक चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 35 रन बनाए।

पार्नेल ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
10 / 10

पार्नेल ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

बेंगलोर के वेन पार्नेल राजस्थान के खिलाफ कहर बरपाया। उन्होंने तीन ओवर में महज 10 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। इसके अलावा माइकल ब्रेसबेल ने 3 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट और कर्ण शर्मा ने 1.3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited