TATA IPL 2023: RCB के गेंदबाजों के सामने नहीं चला राजस्थान के खिलाड़ियों का बल्ला, 4 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता
TATA IPL 2023: RCB के गेंदबाजों के सामने नहीं चला राजस्थान के खिलाड़ियों का बल्ला, 4 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता
बेंगलोर की शानदार जीत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में 112 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर ने 5 विकेट के साथ 171 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान की टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर ढेर हो गई। राजस्थान के चार बल्लेबाजो का खाता तक नहीं खुला।
फाफ डुप्लेसिस ने खेली कप्तानी पारी
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 125 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 55 रन बनाए।
मैक्सवेल का बल्ला जमकर चला
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 163.63 की स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों पर 54 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले।
कोहली का बल्ला शांत रहा
आरसीबी के आक्रामक बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला राजस्थान के खिलाफ शांत रहा। उन्होंने 19 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 18 रन पर यशस्वी जायसवाल के हाथों में कैच थमा बैठे।
जम्पा-आसिफ ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
राजस्थान के एडम जम्पा और केएम आसिफ ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। एडम जम्पा ने 4 ओवर में 25 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। इसी तरह केएम आसिफ ने भी गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट झटके।
यशस्वी नहीं खोल पाए खाता
शतकीय पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल का बल्ला नहीं चला। उनहोंने दो गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
बटलर भी रहे फेल
जोस बटलर भी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने ने भी 2 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले आउट हो गए।
कप्तान सैमसन का बल्ला नहीं चला
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन भी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और एक चौका जड़कर 4 रन पर आउट हो गए।
हेटमायर ने खेली बड़ी पारी
शिमरोन हेटमायर ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 184.21 की स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों पर एक चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 35 रन बनाए।
पार्नेल ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
बेंगलोर के वेन पार्नेल राजस्थान के खिलाफ कहर बरपाया। उन्होंने तीन ओवर में महज 10 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। इसके अलावा माइकल ब्रेसबेल ने 3 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट और कर्ण शर्मा ने 1.3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
रेलवे ट्रैक के किनारे T/P और T/G क्यों लिखा होता है, मिल गया जवाब
IPL 2025 में ये होंगे 10 टीम के विकेटकीपर्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
नालंदा विश्वविद्यालय में क्यों लगाई थी खिलजी ने आग, 6 महीने तक जलती रही थीं किताबें
याद है Bharti Singh का ब्राइडल लहंगा? 7 साल पहले ये अतरंगी प्रिंट पहन गोलू-मोलू दुल्हन बनी थीं हर्ष की महबूबा, देखें Wedding Album
Keerthy Suresh-Antony Thattil wedding: 15 साल के प्यार संग कीर्ति सुरेश ने रचाई शादी, ऊपर से नीचे तक सोने के जेवर से लदी दिखीं एक्ट्रेस
13 December 2024 Panchang: पंचांग से जानिए प्रदोष व्रत पूजा का मुहूर्त, राहुकाल, अभिजीत मुहूर्त और सूर्यास्त समय
Within 100 KMS Vrindavan: वृंदावन के बेहद पास बसी है जन्नत जैसी जगह, कम टाइम में जाओगे पहुंच
Housefull 5 के सेट पर घायल हुए Akshay Kumar, आंखों पर बंधी पट्टी डॉक्टर ने दी शूटिंग रोकने की सलाह
5 साल बाद अब बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी करने वाली हैं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- 'अगले साल ही एक फिल्म करने...'
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited