IPL 2025 नीलामी में मल्लिका सागर की गलती से इन 2 टीमों को हो गया बड़ा नुकसान

Mallika Sagar Fault IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी ऑक्शनर मल्लिका सागर ही हैं। ऑक्शन के पहले दिन कई खिलाड़ियों की बिक्री आसानी से हुई और सारी टीमें संतुष्ट नजर आईं। हालांकि अनुभवी ऑक्शनर मल्लिका सागर से कई बार बोलने में कुछ गलतियां भी हो गई जिसके चलते टीमों को नुकसान भी उठाना पड़ गया।


कौन हैं मल्लिका सागर
01 / 05

कौन हैं मल्लिका सागर

मल्लिका मुंबई में रहने वाली एक कला संग्राहक हैं और एक व्यवसायी परिवार से आती हैं। उन्होंने अमेरिका के फिलाडेल्फिया में ब्रायन मावर कॉलेज में कला इतिहास में अपनी पढ़ाई की और पिछले दो दशकों से नीलामीकर्ता के रूप में काम कर रही हैं। 2001 में, वह 26 साल की उम्र में क्रिस्टी में भारतीय मूल की पहली महिला नीलामीकर्ता बनीं।और पढ़ें

आईपीएल 2023 में ऑक्शन को किया था संचालित
02 / 05

आईपीएल 2023 में ऑक्शन को किया था संचालित

मल्लिका सागर सालों से ऑक्शन कर रही है लेकिन वे पिछले साल आईपीएल 2023 का ऑक्शन को संचालित करने के बाद पॉपुलर हुई। उन्होंने काफी अच्छे तरीके से पिछली नीलामी को मैनेज किया था।

बटलर को लेकर हो गई चूक
03 / 05

बटलर को लेकर हो गई चूक

टाइम्स नाऊ के मुताबिक जोस बटलर की बोली के दौरान गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स टक्कर में थी। उनकी बोली 15.50 तक पहुंच गई थी। इसके बाद मल्लिका ने लखनऊ से 15.75 बोली के लिए पूछा। हालांकि लखनऊ ने मना कर दिया लेकिन इस पर मल्लिका का शायद ध्यान नहीं गया जिसके चलते गुजरात टाइटंस को बटलर के लिए 25 लाख रुपए ज्यादा देने पड़े।और पढ़ें

हैदराबाद का भी हो गया नुकसान
04 / 05

हैदराबाद का भी हो गया नुकसान

दरअसल अभिषेक मनोहर को लेने के लिए 2.80 करोड़ बोली पहुंचते ही सीएसके बाहर हो गई। ऐसे में मल्लिका ने प्लेयर को हैदराबाद के लिए सोल्ड बता दिया।

निर्णय से पलटी मल्लिका और हैदराबाद को हो गया नुकसान
05 / 05

निर्णय से पलटी मल्लिका और हैदराबाद को हो गया नुकसान

टाइम्स नाउ के मुताबिक मनोहर को सोल्ड बोलने के बाद मल्लिका ने बाद में बोला की केकेआर का एक पैडल उन्होंने मिस कर दिया था ऐसे में उन्होंने बोली अचानक 3 करोड़ से शुरू कर दी जिसके बाद हैदराबाद को 3.20 करोड़ रुपए देने पड़े। ऐसे में हैदराबाद को 20 लाख का नुकसान उठाना पड़ा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited