IPL 2025 नीलामी में मल्लिका सागर की गलती से इन 2 टीमों को हो गया बड़ा नुकसान

Mallika Sagar Fault IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी ऑक्शनर मल्लिका सागर ही हैं। ऑक्शन के पहले दिन कई खिलाड़ियों की बिक्री आसानी से हुई और सारी टीमें संतुष्ट नजर आईं। हालांकि अनुभवी ऑक्शनर मल्लिका सागर से कई बार बोलने में कुछ गलतियां भी हो गई जिसके चलते टीमों को नुकसान भी उठाना पड़ गया।


01 / 05
Share

कौन हैं मल्लिका सागर

मल्लिका मुंबई में रहने वाली एक कला संग्राहक हैं और एक व्यवसायी परिवार से आती हैं। उन्होंने अमेरिका के फिलाडेल्फिया में ब्रायन मावर कॉलेज में कला इतिहास में अपनी पढ़ाई की और पिछले दो दशकों से नीलामीकर्ता के रूप में काम कर रही हैं। 2001 में, वह 26 साल की उम्र में क्रिस्टी में भारतीय मूल की पहली महिला नीलामीकर्ता बनीं।

02 / 05
Share

आईपीएल 2023 में ऑक्शन को किया था संचालित

मल्लिका सागर सालों से ऑक्शन कर रही है लेकिन वे पिछले साल आईपीएल 2023 का ऑक्शन को संचालित करने के बाद पॉपुलर हुई। उन्होंने काफी अच्छे तरीके से पिछली नीलामी को मैनेज किया था।

03 / 05
Share

बटलर को लेकर हो गई चूक

टाइम्स नाऊ के मुताबिक जोस बटलर की बोली के दौरान गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स टक्कर में थी। उनकी बोली 15.50 तक पहुंच गई थी। इसके बाद मल्लिका ने लखनऊ से 15.75 बोली के लिए पूछा। हालांकि लखनऊ ने मना कर दिया लेकिन इस पर मल्लिका का शायद ध्यान नहीं गया जिसके चलते गुजरात टाइटंस को बटलर के लिए 25 लाख रुपए ज्यादा देने पड़े।

04 / 05
Share

हैदराबाद का भी हो गया नुकसान

दरअसल अभिषेक मनोहर को लेने के लिए 2.80 करोड़ बोली पहुंचते ही सीएसके बाहर हो गई। ऐसे में मल्लिका ने प्लेयर को हैदराबाद के लिए सोल्ड बता दिया।

05 / 05
Share

निर्णय से पलटी मल्लिका और हैदराबाद को हो गया नुकसान

टाइम्स नाउ के मुताबिक मनोहर को सोल्ड बोलने के बाद मल्लिका ने बाद में बोला की केकेआर का एक पैडल उन्होंने मिस कर दिया था ऐसे में उन्होंने बोली अचानक 3 करोड़ से शुरू कर दी जिसके बाद हैदराबाद को 3.20 करोड़ रुपए देने पड़े। ऐसे में हैदराबाद को 20 लाख का नुकसान उठाना पड़ा।