होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

IPL 2025 में इस टीम ने खड़ी की स्पिनर्स की तिकड़ी, रन बनाना होगा मुश्किल

​CSK Spin Trio: इंडियन प्रीमियर लीग एक और धमाकेदार सीजन के लिए तैयार है। इस टूर्नामेंट के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च 2025 से होने वाली है। इस मेगा टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेगी। मेगा ऑक्शन जब हुआ तो हर टीम ने अपनी ताकत को और भी ज्यादा बढ़ाने की कोशिश की इसमें एक टीम ऐसी भी रही जिसने स्पिनर्स पर खास ध्यान दिया और धमाकेदार तिकड़ी खड़ी कर दी।


सीएसके ने खड़ी की स्पिनर्स की जोड़ी सीएसके ने खड़ी की स्पिनर्स की जोड़ी
01 / 05
Share

सीएसके ने खड़ी की स्पिनर्स की जोड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 से पहले स्पिनर्स की दमदार जोड़ी खड़ी कर दी है। टीम के पास ऐसे अनुभवी कलाई के जादूगर हैं जो कि मैच पलट सकते हैं।

चेपॉक में मिलेगा फायदा चेपॉक में मिलेगा फायदा
02 / 05
Share

चेपॉक में मिलेगा फायदा

चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड एम चिदंबरम स्टेडियम हमेशा स्पिनर्स को सपोर्ट करता है। ऐसे में टीम के स्पिनर्स को वहां पर विकेट लेने में काफी आनंद आएगा।

03 / 05
Share

रविचंद्रन अश्विन

अश्विन की सीएसके में वापसी हुई है और वे आईपीएल 2025 में कहर बरपा सकते हैं। अश्विन का चेपॉक में रिकॉर्ड शानदार है।

04 / 05
Share

नूर अहमद

अफगानिस्तान के शानदार स्पिनर नूर अहमद गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। अहमद ने पिछले दो सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खूब विकेट झटके हैं।

05 / 05
Share

रवींद्र जडेजा

सीएसके जडेजा से आजकल ज्यादा गेंदबाजी नहीं करवाती है लेकिन वे जब भी गेंद थामते हैं तो विकेट दिलाने का मापदा रखते हैं।