विश्व चैंपियन गेंदबाज बना दिल्ली कैपिटल्स का नया बॉलिंग कोच

Munaf Patel New bowling Coach of Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी से पहले अपने कोचिंग स्टाफ में एक और बड़ा बदलाव किया है। दिल्ली ने साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के अहम सदस्य रहे मुनाफ पटेल को अपनी टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। मुनाफ पटेल को टीम का गेंदबाजी कोच बनाए जाने का ऐलान मंगलवार को फ्रेंचाइजी ने किया। पटेल कोच हेमांग बदानी और क्रिकेट निदेशक वेनुगोपाल राव के साथ आईपीएल 2025 के कोचिंग स्टाफ में नजर आएंगे।

01 / 05
Share

कोचिंग का पहला अनुभव

मुनाफ पटेल के लिए बड़े मंच पर कोचिंग का यह पहला अनुभव होगा। साल 2018 में उन्होंने रिटायर्ड क्रिकेटर्स की लीग में खेलने की शुरुआत की थी। ऐसे में अब उनकी आधिकारिक रूप से कोच के रूप में मैदान पर एंट्री हो गई है।

02 / 05
Share

ऐसा रहा मुनाफ का अंतरराष्ट्रीय करियर

मुनाफ पटेल ने साल 2006 से 2011 के बीच भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 86 मैच खेले जिसमें 70 वनडे, 13 टेस्ट और 3 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच शामिल हैं। इस दौरान मुनाफ ने 86, 35 और 4 विकेट क्रमश:तीनों फॉर्मेट में अपने नाम किए।

03 / 05
Share

ऐसा रहा आईपीएल करियर

मुनाफ पटेल ने 2006 से 2011 के बीच राजस्थान रॉयल्स (2008-2010), मुंबई इंडियन्स (2011-2013) और गुजरात लॉयन्स (2017) के लिए खेलते नजर आए। उन्होंने 7 सीजन में 63 मैच खेले और 22.95 के औसत और 7.52 की इकोनॉमी से 74 विकेट अपने नाम किए।

04 / 05
Share

जीते दो आईपीएल खिताब

मुनाफ पटेल सात साल के आईपीएल करियर में दो बार खिताब जीतने में सफल रहे है। साल 2008 में मुनाफ शेन वॉर्न की कप्तानी वाली खिताब विजेता राजस्थान रॉयल्स के और साल 2013 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडिया की पहली खिताबी जीत हासिल करने वाली टीम के सदस्य रहे थे।

05 / 05
Share

जेम्स होप्स की लेंगे जगह

मुनाफ पटेल दिल्ली कैपिटल्स में बॉलिंग कोच के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स होप्स की जगह लेंगे। जिनके साथ टीम ने जुलाई 2024 में राह अलग कर ली थी। वो रिकी पॉन्टिंग की अगुआई वाले कोचिंग स्टाफ के सदस्य थे।