विश्व चैंपियन गेंदबाज बना दिल्ली कैपिटल्स का नया बॉलिंग कोच
Munaf Patel New bowling Coach of Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी से पहले अपने कोचिंग स्टाफ में एक और बड़ा बदलाव किया है। दिल्ली ने साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के अहम सदस्य रहे मुनाफ पटेल को अपनी टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। मुनाफ पटेल को टीम का गेंदबाजी कोच बनाए जाने का ऐलान मंगलवार को फ्रेंचाइजी ने किया। पटेल कोच हेमांग बदानी और क्रिकेट निदेशक वेनुगोपाल राव के साथ आईपीएल 2025 के कोचिंग स्टाफ में नजर आएंगे।
कोचिंग का पहला अनुभव
मुनाफ पटेल के लिए बड़े मंच पर कोचिंग का यह पहला अनुभव होगा। साल 2018 में उन्होंने रिटायर्ड क्रिकेटर्स की लीग में खेलने की शुरुआत की थी। ऐसे में अब उनकी आधिकारिक रूप से कोच के रूप में मैदान पर एंट्री हो गई है।
ऐसा रहा मुनाफ का अंतरराष्ट्रीय करियर
मुनाफ पटेल ने साल 2006 से 2011 के बीच भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 86 मैच खेले जिसमें 70 वनडे, 13 टेस्ट और 3 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच शामिल हैं। इस दौरान मुनाफ ने 86, 35 और 4 विकेट क्रमश:तीनों फॉर्मेट में अपने नाम किए।
ऐसा रहा आईपीएल करियर
मुनाफ पटेल ने 2006 से 2011 के बीच राजस्थान रॉयल्स (2008-2010), मुंबई इंडियन्स (2011-2013) और गुजरात लॉयन्स (2017) के लिए खेलते नजर आए। उन्होंने 7 सीजन में 63 मैच खेले और 22.95 के औसत और 7.52 की इकोनॉमी से 74 विकेट अपने नाम किए।
जीते दो आईपीएल खिताब
मुनाफ पटेल सात साल के आईपीएल करियर में दो बार खिताब जीतने में सफल रहे है। साल 2008 में मुनाफ शेन वॉर्न की कप्तानी वाली खिताब विजेता राजस्थान रॉयल्स के और साल 2013 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडिया की पहली खिताबी जीत हासिल करने वाली टीम के सदस्य रहे थे।
जेम्स होप्स की लेंगे जगह
मुनाफ पटेल दिल्ली कैपिटल्स में बॉलिंग कोच के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स होप्स की जगह लेंगे। जिनके साथ टीम ने जुलाई 2024 में राह अलग कर ली थी। वो रिकी पॉन्टिंग की अगुआई वाले कोचिंग स्टाफ के सदस्य थे।
सैमसन के पिता ने लगाया धोनी-विराट और रोहित पर संगीन आरोप
विधायक की गाड़ी का काटा चालान तो भेजी गईं लंबी छुट्टी पर, जानें कौन हैं IPS इल्मा अफरोज
कहीं आप भी तो नहीं पीते इस समय चाय तो हो जाएं सावधान, पेट में जाते ही करती है जहर का काम, पीते ही बनाती है बीमार
बिग बॉस 18 वाले Vivian Dsena को हैं इस ड्रिंक की गजब लत.. पिए बिना नहीं होता गुज़ारा, हर जगह लेकर जाते हैं साथ
14 November History: बाल दिवस के अलावा और किन कारणों से मनाया जाता है 14 नवंबर, चेक करें इंट्रेस्टिंग हिस्ट्री
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited