IPL 2025 धोनी के लिए गवर्निंग काउंसिल वापस लाई ये पुराना नियम
MS Dhoni IPL 2025 Retention: आईपीएल गवर्निंग काउंसिंल ने शनिवार देर रात आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए नियमों का ऐलान कर दिया। गवर्निंग काउंसिल ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए टीमों को 6 पुराने खिलाड़ियों को टीम के साथ रखने का अधिकार दे दिया। वो ऐसा खिलाड़ियों को रिटेन करके या आरटीम कार्ड(राइट टू मैच) का उपयोग करके कर सकते हैं। हालांकि टीमें अधिकतम 5 कैप्ड और 2 अनकैप्ड प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की विशेष मांग पर गवर्निंग काउंसिल ने एक नियम में बदलाव एमएस धोनी के मद्देनजर किया है।
पुराने नियम की हुई वापसी
एमएस धोनी को रिटेन करने के लिए सीएसके ने गवर्निंग काउंसिल से उस नियम को वापस लाने का अनुरोध किया था जिसमें पांच साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने वाले खिलाड़ी को अनकैप्ड माना जाए। उस नियम की वापसी हो गई है।
अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन होंगे धोनी
आईपीएल द्वारा नियम को फिर से लाई है। ऐसे में धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। धोनी को रिटेन करने के लिए चेन्नई को ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे और टीम कॉम्बिनेशन पर भी इसका असर नहीं पड़ेगा।
2019 में धोनी ने खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच
एमएस धोनी ने 9-10 जुलाई 2019 को वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। उसके बाद उन्होंने 15 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले 5 साल से ज्यादा हो गए हैं।
संन्यास से होती गिनती तो बढ़ती मुश्किल
अगर एमएस धोनी के संन्यास की तारीख से कैप्ड से अनकैप्ड वाला नियम लागू होता तो एमएस धोनी को सीएसके के लिए बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन करना मुश्किल हो जाता। लेकिन बेहद बारीकी के साथ इस नियम की वापसी आईपीएल में हुई है।
2008 से 2021 तक लागू था नियम
आईपीएल के पहले सीजन से 2021 तक पांच साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने पर अनकैप्ड प्लेयर माना जाने वाले नियम लागू था लेकिन फ्रेंचाइजियों द्वारा इसका इस्तेमाल नहीं किए जाने की वजह से इसे हटा दिया गया था। लेकिन तीन साल बाद इस नियम की वापसी हो गई है।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited