IPL 2025 में ये होंगे 10 टीम के विकेटकीपर्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL 2025 All Team Wicketkeeper: आईपीएल 2025 में विकेट के पीछे से गेम बदलने वाले विकेटकीपर्स की भूमिका अहम रहने वाली है। यही कारण है कि सभी 10 टीमों ने विकेटकीपर चुनने के लिए खूब मेहनत की।

01 / 07
Share

दिल्ली और लखनऊ

ऑक्शन में सबसे बेहतरीन फाइट लखनऊ और दिल्ली के बीच देखने को मिली। दोनों टीमों ने अपने-अपने विकेटकीपर को रिटेन नहीं किया था। ऑक्शन में जहां लखनऊ ने ऋषभ पंत को शामिल किया तो वहीं दिल्ली ने केएल राहुल पर बाजी मारी। ये दोनों अपने-अपने टीमों की विकेटकीपिंग कर सकते हैं।

02 / 07
Share

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की विकेटकीपिंग का जिम्मा हेनरिक क्लासेन के पास है। वह रिटेन होने वाले सबसे महंगे विकेटकीपर बने थे जब उन्हें 23 करोड़ में रिटेन किया गया था।

03 / 07
Share

चेन्नई और मुंबई

चेन्नई का तो सबको पता है लेकिन मुंबई इंडियंस की ओर से इस बार विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रियान रिकेलटेन को मिल सकती है।

04 / 07
Share

गुजरात टाइटंस

राजस्थान का साथ छोड़ चुके विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे।

05 / 07
Share

आरसीबी

पिछले सीजन केकेआर के लिए धमाल मचा चुके फिल सॉल्ट इस बार आरसीबी की ओर से विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे।

06 / 07
Share

पंजाब और कोलकाता

पंजाब किंग्स ने जितेश शर्मा को जाने दिया था। इस बार इस टीम की ओर से जोश इंग्लिस जबकि केकेआर के विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक होंगे।

07 / 07
Share

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खुद कप्तान संजू सैमसन विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे।