IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले हो सकता है बड़ा बदलाव

IPL 2025 Mega Auction Big updates: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग की तैयारी शुरू हो चुकी है। आईपीएल के नए सीजन यानी 2025 में मेगा ऑक्शन होना है। इस मेगा ऑक्शन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकती है। हालांकि, अभी ऑक्शन की तारीख सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के अनुसान, क्रिकेट बोर्ड इस महीने के अंत में आईपीएल की फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ बैठक करने के बाद पॉलिसी पर अंतिम फैसला लेगा।

इस साल होगा मेगा ऑक्शन
01 / 05

इस साल होगा मेगा ऑक्शन

इंडियन प्रीमिया लीग (आईपीएल) के नए सीजन के आगाज से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, मेगा ऑक्शन की तारीख सामने नहीं आई।

आईपीएल में उतरेंगी 10 टीमें
02 / 05

आईपीएल में उतरेंगी 10 टीमें

आईपीएल में कुल 10 टीमें हिस्सा लेती हैं। इन 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाते हैं। इस दौरान ग्रुप स्टेज और नॉकआउट के मुकाबले खेले जाते हैं।

रिटेंशन करने की संख्या बढ़ाने का अनुरोध
03 / 05

रिटेंशन करने की संख्या बढ़ाने का अनुरोध

क्रिकबज के अनुसार, आईपीएल की कई फ्रैंचाइजी ने अगले तीन सीजन के लिए खिलाड़ियों को रिटेंशन करने की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया है। हालांकि, पुराने नियमों के अनुसार, बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है। इस शर्त के साथ कि तीन से अधिक भारतीय और दो से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते हैं। और पढ़ें

सैलरी कैप बढ़ाने की मांग
04 / 05

सैलरी कैप बढ़ाने की मांग

रिपोर्ट के अनुसार, सभी फ्रेंचाइजी के सीईओ ने बीसीसीआई से सैलरी कैप बढ़ाने की मांग की है। आईपीएल 2023 से 2024 तक इसे 5% बढ़ाया गया था। अब उम्मीद है कि आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले कम से कम 10% की वृद्धि हो सकती है।

पर्स में भी हो सकती है बढ़ोत्तरी
05 / 05

पर्स में भी हो सकती है बढ़ोत्तरी

आईपीएल के नियमों के अनुसार, एक फ्रैंचाइजी कुल 25 खिलाड़ी खरीद सकती है। इसमें अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। इसका मतलब है कि टीमों के पास इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 110-120 करोड़ रुपए होंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited