IPL 2025 ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाएगा 8 टीमों के लिए खेल चुका ये खिलाड़ी

​IPL 2025 Mega Auction Jaydev Unadkat: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। इस नीलामी में 534 खिलाड़ी उतरने वाले हैं जिसमें से कई ऐसे प्लेयर्स हैं जो कि सालों से खेल रहे हैं। आईपीएल में कुछ प्लेयर्स ऐसे हैं जो कि एक टीम में लंबे समय तक नहीं टिक पाते हैं और हर दो साल में टीम बदल लेते हैं या टीमें खुद उन्हें रिलीज कर देती है। ऐसा ही एक प्लेयर है जो कि 8 टीमों के लिए खेल चुका है और अब एक बार फिर से नई टीम की तलाश में उतरने वाला है।


8 टीमों के लिए खेल चुके उनादकट
01 / 05

8 टीमों के लिए खेल चुके उनादकट

भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज जयदेव उनादकट का आईपीएल करियर काफी रोमांचक रहा है। वे 13 साल से टूर्नामेंट खेल रहे हैं और इस दौरान 8 टीमों के लिए खेल चुके हैं।

इन टीमों के लिए खेले उनादकट
02 / 05

इन टीमों के लिए खेले उनादकट

जयदेव उनादकट की शुरुआत 2010 में केकेआर से हुई थी। इसके बाद वे 2013 में आरसीबी में गए। वहीं उनकी ये यात्रा नहीं रुकी वे दिल्ली डेयरडेविल्स से होते हुए केकेआर में दोबारा आए। लेकिन 2017 में फिर नई टीम राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स चले गए। इसके बाद वे राजस्थान रॉयल्स में सबसे लंबे समय 2018 से 2021 तक रुके।

तीन साल में बदली तीन टीम
03 / 05

तीन साल में बदली तीन टीम

जयदेव उनादकट की तीन साल में तीन टीम बदल चुकी है। वे 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। 2023 में वे लखनऊ सुपर जायंट्स चले गए वहीं 2024 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से खेले थे।

आईपीएल में ऐसा रहा प्रदर्शन
04 / 05

आईपीएल में ऐसा रहा प्रदर्शन

जयदेव उनादकट ने 105 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरान वे 32 की एवरेज से 99 विकेट झटक चुके हैं। वे 100 का आंकड़ा छुने से केवल एक कदम दूर हैं।

6
05 / 05

6

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited