IPL 2025 में इतना मोटा हो सकता है टीमों पर्स, आए बड़े अपडेट

IPL 2025 Teams Salary Purse: इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 के सीजन के लिए मेगा ऑक्शन नवंबर-दिसंबर के बीच होने की संभावना है। आईपीएल 2025 के लिए गवर्निंग काउंसिल ने अबतक रिटेंशन रूल्स जारी नहीं किए हैं। रिटेंशन और ऑक्शन रूल्स को लेकर तरह-तरह के दावे चल रहे हैं। लेकिन अबतक किसी की पुष्टि नहीं हो सकी है। ऐसे में ईएसपीएनक्रिकइन्फो और पीटीआई की रिपोर्ट्स में नीलामी में टीम पर्स सहित कुछ और बड़े अपडेट निकलकर सामने आए हैं आइए उनपर नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

मिल सकते हैं पांच रिटेंशन

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपनी कोर को बनाए रखने के लिए 5 रिटेंशन मिल सकते हैं इसमें कितने देसी और कितने विदेशी खिलाड़ी होंगे ये बात अबतक स्पष्ट नहीं हो सकी है। ऐसे में रूल्स का इंतजार सभी को है।

02 / 05
Share

मिल सकता है आरटीएम कार्ड

आईपीएल नीलामी में टीमों को आरटीएम कार्ड इस बार भी मिल सकता है। राइट टू मैच कार्ड टीमों को अपने पुराने खिलाड़ी को निलाम होने के बाद नई कीमत पर अपनी टीम के साथ जोड़ने का अधिकार देता है। इन नियम की रविचंद्रन अश्विन ने खुलकर आलोचना की थी और इसे खराब नियम करार दिया था। ऐसे में इस नियम को खत्म किए जाने की चर्चा जोरों से चल रही थी।

03 / 05
Share

इतना मोटा हो सकता है टीम पर्स

मेगा ऑक्शन टीमों को 115 से 120 करोड़ रुपये खिलाड़ियों की खरीदारी में खर्च करने की अनुमति मिल सकती है। ऐसा होने पर टीमों के लिए रिटेंशन के साथ साथ-साथ नीलामी में खिलाड़ियों की खरीदारी थोड़ी आसान हो जाएगी और प्लेयर्स को भी फायदा मिल जाएगा।

04 / 05
Share

पिछली बार कितनी मोटा था पर्स

पिछली बार नीलामी में टीमें कुल 90 करोड़ रुपये ही खर्च कर सकती थीं। ये बढ़ोत्तरी साल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान की गई थी।

05 / 05
Share

कब आएंगे नीलामी के नियम

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के नियम शनिवार देर रात या रविवार को जारी हो सकते हैं। शनिवार को गर्वनिंग काउंसिल और फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच नियमों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक हुई। ऐसे में नियमों का औपचारिक तौर पर ऐलान बाकी है।