IPL 2025 कब होगा मेगा ऑक्शन, आया बड़ा अपडेट

When IPL 2025 Mega Auction Will Held:इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले होने वाले मेगाऑक्शन का इंतजार पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से है। नीलामी कब और कहां होगी ये तो बड़ा सवाल है कि लेकिन इससे पहले प्रशंसक उससे जुड़े नियम जानना चाहते हैं कि टीमें कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं और कितनों के लिए राइट टू मैच(आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल नीलामी के दौरान कर सकती हैं। इस बारे में एक बड़ा अपडेट बीसीसीआई के सूत्रों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिया है।

कब होगी नीलामी
01 / 05

कब होगी नीलामी

रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 के लिए प्लेयर्स की नीलामी नंवबर के आखिरी या दिसंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है।

कब जारी होंगे नियम
02 / 05

कब जारी होंगे नियम

सूत्र के मुताबिक आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी से जुड़े नियम गवर्निंग काउंसिल अगले कुछ दिनों में जारी कर सकती है।

दो दिन चलेगी नीलामी
03 / 05

दो दिन चलेगी नीलामी

आईपीएल 2025 के लिए होने वाला मेगा ऑक्शन दो दिन तक चलेगा। पिछली बारी नीलामी दुबई में हुई थी। इस बार इसका आयोजन कहां होगा ये अपडेट उपलब्ध नहीं है। संभावना है कि इस बार भी नीलामी विदेश में होगी। रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब ने नालामी के आयोजन की इच्छा जताई है।

15 नवंबर होगी रिटेंशन की आखिरी तारीख
04 / 05

15 नवंबर होगी रिटेंशन की आखिरी तारीख

टीमों के लिए रिटेंशन के ऐलान की आखिरी तारीख 15 नवंबर हो सकती है। इसके दो सप्ताह बाद नीलामी का आयोजन किया जाएगा।

पिछली बार कितने खिलाड़ी हुए थे रिटेन
05 / 05

पिछली बार कितने खिलाड़ी हुए थे रिटेन

पिछली बार आईपीएल के मेगाऑक्शन से पहले टीमों को चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी। इस बार टीमें ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने देने की बात गवर्निंग काउंसिल के सामने रख चुकी हैं। कुछ टीमें तो चाहती हैं कि ये संख्या 5 से 8 के बीच हो।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited