एमएस धोनी के आईपीएल भविष्य पर आया बड़ा अपडेट

इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा अधिग्रहण की खबर आने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों की चिंता बढ़ गई थी। लेकिन अब ये स्पष्ट हो गया है कि आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक सीएसके मलिकाना अधिकार एन श्रीनिवासन और उनके परिवार के पास ही रहेंगे। दो कॉर्पोरेट हाउस के बीच हो रही डील का असर क्रिकेट पर बिलकुल भी नहीं पड़ेगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स अब इंडिया सीमेंट्स का हिस्सा नहीं है। वो एक स्वतंत्र कंपनी है। जिसके कई शेयरधारक हैं।

धोनी की भविष्य की है फैन्स को चिंता
01 / 06

धोनी की भविष्य की है फैन्स को चिंता

इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण की खबर के साथ ही एमएस धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बतौर खिलाड़ी भविष्य को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है। धोनी अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहेंगे या नहीं? ये सवाल सभी क्रिकेट प्रशंसकों के मन में चल रहा है।

रिटेंशन नियमों पर है सबकुछ निर्भर
02 / 06

रिटेंशन नियमों पर है सबकुछ निर्भर

ऐसे में क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक एमएस धोनी का सीएसके के साथ बतौर प्लेयर भविष्य मेगा ऑक्शन से पहले आने वाले रिटेंशन नियमों पर टिका है।

31 जुलाई की मीटिंग में होगा रिटेंशन पर फैसला
03 / 06

31 जुलाई की मीटिंग में होगा रिटेंशन पर फैसला

अबतक ये स्पष्ट नहीं है कि इस बार कितने प्लेयर्स को रिटेन करने की अनुमति मिलेगी। ये फैसला 31 जुलाई को आईपीएल टीमों और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हो सकता है। क्योंकि फ्रेंचाइजी के मालिकों ने अपनी मांगे पहली ही बीसीसीआई के सामने रख दी हैं। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल इसपर फैसला करेगा।

इस स्थिति में धोनी को रिटेन करेगा सीएसके
04 / 06

इस स्थिति में धोनी को रिटेन करेगा सीएसके

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अगर मेगा ऑक्शन से पहले पांच से छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलती है उसी स्थिति में सीएसके धोनी को रिटेन करेगी। धोनी साल 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं और टीम का सबसे अहम चेहरा हैं।

धोनी और श्रीनिवासन के बीच मुद्दे पर हो चुकी है चर्चा
05 / 06

धोनी और श्रीनिवासन के बीच मुद्दे पर हो चुकी है चर्चा

रिटेन्शन के मुद्दे पर एमएस धोनी और एन श्रीनिवासन के बीच पहले ही चर्चा हो चुकी है। अगर पांच से छह प्लेयर्स को रिटेन करने की अनुमति नहीं मिलती है तो धोनी नीलामी में उतरेंगे। ऐसे में उन्हें टीम में शामिल करने के लिए सीएसके आरटीएम(राइट टू मैच) कार्ड का इस्तेमाल निश्चित तौर पर करेगी।

संन्यास का ऐलान कर सकते हैं धोनी
06 / 06

संन्यास का ऐलान कर सकते हैं धोनी

अगर रिटेंशन के नियमों में पांच से छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति नहीं मिलती है तो एमएस धोनी बतौर प्लेयर संन्यास का ऐलान करके बतौर मेंटोर सीएसके के साथ नए सीजन के लिए जुड़ सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited