एमएस धोनी के आईपीएल भविष्य पर आया बड़ा अपडेट

इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा अधिग्रहण की खबर आने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों की चिंता बढ़ गई थी। लेकिन अब ये स्पष्ट हो गया है कि आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक सीएसके मलिकाना अधिकार एन श्रीनिवासन और उनके परिवार के पास ही रहेंगे। दो कॉर्पोरेट हाउस के बीच हो रही डील का असर क्रिकेट पर बिलकुल भी नहीं पड़ेगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स अब इंडिया सीमेंट्स का हिस्सा नहीं है। वो एक स्वतंत्र कंपनी है। जिसके कई शेयरधारक हैं।

01 / 06
Share

धोनी की भविष्य की है फैन्स को चिंता

इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण की खबर के साथ ही एमएस धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बतौर खिलाड़ी भविष्य को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है। धोनी अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहेंगे या नहीं? ये सवाल सभी क्रिकेट प्रशंसकों के मन में चल रहा है।और पढ़ें

02 / 06
Share

रिटेंशन नियमों पर है सबकुछ निर्भर

ऐसे में क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक एमएस धोनी का सीएसके के साथ बतौर प्लेयर भविष्य मेगा ऑक्शन से पहले आने वाले रिटेंशन नियमों पर टिका है।और पढ़ें

03 / 06
Share

31 जुलाई की मीटिंग में होगा रिटेंशन पर फैसला

अबतक ये स्पष्ट नहीं है कि इस बार कितने प्लेयर्स को रिटेन करने की अनुमति मिलेगी। ये फैसला 31 जुलाई को आईपीएल टीमों और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हो सकता है। क्योंकि फ्रेंचाइजी के मालिकों ने अपनी मांगे पहली ही बीसीसीआई के सामने रख दी हैं। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल इसपर फैसला करेगा।और पढ़ें

04 / 06
Share

इस स्थिति में धोनी को रिटेन करेगा सीएसके

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अगर मेगा ऑक्शन से पहले पांच से छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलती है उसी स्थिति में सीएसके धोनी को रिटेन करेगी। धोनी साल 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं और टीम का सबसे अहम चेहरा हैं। और पढ़ें

05 / 06
Share

धोनी और श्रीनिवासन के बीच मुद्दे पर हो चुकी है चर्चा

रिटेन्शन के मुद्दे पर एमएस धोनी और एन श्रीनिवासन के बीच पहले ही चर्चा हो चुकी है। अगर पांच से छह प्लेयर्स को रिटेन करने की अनुमति नहीं मिलती है तो धोनी नीलामी में उतरेंगे। ऐसे में उन्हें टीम में शामिल करने के लिए सीएसके आरटीएम(राइट टू मैच) कार्ड का इस्तेमाल निश्चित तौर पर करेगी। और पढ़ें

06 / 06
Share

संन्यास का ऐलान कर सकते हैं धोनी

अगर रिटेंशन के नियमों में पांच से छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति नहीं मिलती है तो एमएस धोनी बतौर प्लेयर संन्यास का ऐलान करके बतौर मेंटोर सीएसके के साथ नए सीजन के लिए जुड़ सकते हैं। और पढ़ें